क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धोनी ने बीच सीजन में फिर हैरान कर दिया, कप्तान साहब की वापसी पर पुराने साथी ने तोड़ी चुप्पी

Google Oneindia News

पुणे, 4 मई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस बात पर हैरानी जताई है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2022 के सीजन के बीच में कप्तान के तौर पर वापस आ गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मौजूदा सीजन के शुरू होने से पहले रविंद्र जडेजा को कमान सौंपी थी और धोनी को उनका मार्गदर्शन करने के लिए कहा था। लेकिन जडेजा की कप्तानी में सीएसके काफी पस्त टीम नजर आई और उन्होंने एक के बाद एक मुकाबले हारे जिससे यल्लो आर्मी के प्लेऑफ में जाने का रास्ता भी बंद होता नजर आने लगा।

धोनी फिर से कप्तान बन कर आ गए-

धोनी फिर से कप्तान बन कर आ गए-

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ की डगर अभी भी मुश्किल है। लेकिन उन्होंने धोनी को कप्तान बनाकर एक दांव खेला है और माही ने बतौर कप्तान इस सीजन में अपने पहले ही मुकाबले में जीत भी दिला दी है। रविंद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कमान छोड़ने का फैसला किया। यह ऐसा फैसला था जिसकी खुलकर आलोचना धोनी ने नहीं की लेकिन वे सार्वजनिक तौर पर इसका स्वागत करने से भी बचे हैं।

रिद्धिमान साहा को धमकाने के आरोप में बीसीसीआई ने बोरिया मजूमदार पर लगाया 2 साल का बैनरिद्धिमान साहा को धमकाने के आरोप में बीसीसीआई ने बोरिया मजूमदार पर लगाया 2 साल का बैन

दूसरी तरफ हैं डु प्लेसिस-

दूसरी तरफ हैं डु प्लेसिस-

कई क्रिकेटरों का तो यह भी कहना था कि अगर धोनी को इस सीजन में कप्तानी नहीं करनी थी तो डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी को रिलीज करने की जरूरत ही क्या थी। फाफ ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपन करके ढेरों रन बनाए थे और इस टीम को चौथा खिताब जिताने में भूमिका भी अदा की थी। वे धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान साबित हो सकते थे क्योंकि वे मौजूदा सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे हैं और विराट कोहली उनके अंडर में ही खेल रहे हैं।

धोनी के 'ड्रामे' से फाफ डु प्लेसिस हैरान

धोनी के 'ड्रामे' से फाफ डु प्लेसिस हैरान

डु प्लेसिस ने धोनी के बीच सीजन में कप्तानी संभालने को लेकर हैरानी जताई है और यह 4 मई को होने वाले मुकाबले से पहले की बात है। आरसीबी का यह मुकाबला पुणे के स्टेडियम में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग से ही होने जा रहा है। डुप्लेसिस ने इस मुकाबले से पहले बताया कि वह इस बात से भी हैरान थे कि सीजन की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 48 घंटे पूर्व ही टीम की कमान छोड़ दी। और उसके बाद उतने ही नाटकीय तरीके से उनकी बतौर कप्तान वापसी भी हो गई।

मैं हैरान हूं- डु प्लेसिस

मैं हैरान हूं- डु प्लेसिस

इससे पहले जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत के 8 मुकाबलों में केवल दो ही जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की थी और रवींद्र जडेजा खुद अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को हासिल करने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। फाफ डू प्लेसिस ने आरसीबी से बात करते हुए कहा, "मैं हैरान हूं जो भी चीजें सीजन के बीच में हो रही है। मैं इस बात से भी हैरान हूं कि सीजन की शुरूआत में भी इस तरह की चीजें हुई थी। और फिर इन दो हैरानी भरी चीजों ने आपस में एक दूसरे को ही कैंसिल कर दिया।"

फाफ जानते हैं धोनी की वापसी क्या मायने रखती है

फाफ जानते हैं धोनी की वापसी क्या मायने रखती है

बता दे धोनी ने इस बात को स्वीकार किया है कि रविंद्र जडेजा ने कप्तानी के बोझ को उतारने के लिए यह फैसला किया है क्योंकि वह कप्तानी का भार महसूस कर रहे थे और धोनी कहते हैं कि वे एक कप्तान की जगह ऑलराउंडर जडेजा को लेना पसंद करेंगे जो गेंद बल्ले और फील्डिंग में योगदान दे सके और जिसके ऊपर किसी तरह का कोई भार ना हो। इसी बीच फाफ डू प्लेसिस जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी की वापसी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या मायने रखती है।

धोनी का सामना करना हमारे लिए बड़ा चैलेंज होगा

धोनी का सामना करना हमारे लिए बड़ा चैलेंज होगा

इस बारे में बात करते हुए वे कहते हैं, "निश्चित तौर पर कोई राज यहां छुपा हुआ नहीं है। मैं जानता हूं वहां पर महेंद्र सिंह धोनी है और जब वह कप्तान होते हैं तो खिलाड़ियों से बेस्ट निकालते हैं। वे चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता में बड़े हिस्से रहे हैं। उनका सामना करना हमारे लिए बड़ा चैलेंज होगा और हम इस मुकाबले में सुनिश्चित करेंगे कि कोई चूक ना हो।"

हालांकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी दूसरी हार को टालने की कोशिश करेंगे। आरसीबी की टीम इस मुकाबले में लगातार तीन मैच हारने के बाद आ रही है लेकिन टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन को यकीन है कि उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुसीबत खड़ी करेगी।

English summary
IPL 2022: Faf du Plessis reveals his surprise on returning of MS Dhoni as captain in mid season
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X