क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आईपीएल में आखिरी बार नजर आयेंगे धोनी, कप्तानी के बाद क्रिकेट से भी लेंगे संन्यास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच के साथ होना है, जहां पर फैन्स को पिछले सीजन के फाइनल की झलकियां देखने को मिलेंगी तो वहीं पर 10 टीमों के बीच एक रोमांचक टूर्नामेंट होने के आसार हैं। इस बीच टूर्नामेंट शुरू होने से महज 48 घंटे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा देकर अपने फैन्स को चौंका दिया है। गुरुवार को सीएसके ने इस बात का ऐलान करते हुए बताया कि अगले सीजन में टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के बजाय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा निभाते नजर आयेंगे।

IPL 2022

इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच बवाल मचा हुआ है, जहां पर कई फैन्स इस खबर को एक युग की समाप्ति बता रहे हैं तो वहीं पर बहुत सारे लोगों का मानना है कि यह फैसला धोनी के क्रिकेटिंग करियर को पूरी तरह से अलविदा कहने से पहले की घंटी है। खेल विशेषज्ञों के बीच एक नया सवाल पैदा हो गया है कि क्या सीएसके की कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2022 में आखिरी बार मैदान पर खेलते नजर आयेंगे या फिर अगले सीजन भी फैन्स उन्हें येलो जर्सी में देख सकते हैं।

और पढ़ें: IPL 2022 के पहले मैच में कैसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11, आकाश चोपड़ा ने की अपनी भविष्यवाणी

सीएसके फैन्स के खत्म हुआ एक युग

सीएसके फैन्स के खत्म हुआ एक युग

उल्लेखनीय है कि धोनी ने साल 2008 में टीम से जुड़ने के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी संभाली है और इस दौरान ऐसा कभी नहीं हुआ कि सीएसके ने पूरे सीजन के लिये किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी हो। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और 10 बार फाइनल का सफर तय कर 4 बार खिताब अपने नाम किया है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 2 बार चैम्पियन्स लीग टी20 का खिताब भी जीता है, जिसके चलते फैन्स और धोनी के बीच एक खास रिश्ता बन गया है, जिसकी वजह से धोनी और सीएसके दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू लगते हैं। ऐसे में धोनी का कप्तानी छोड़ने का फैसला फैन्स के लिये एक युग के समाप्त होने जैसा है।

क्या आखिरी बार धोनी खेलते आयेंगे नजर

क्या आखिरी बार धोनी खेलते आयेंगे नजर

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2019 में खेले गये विश्वकप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कभी शिरकत करते नजर नहीं आये और अगस्त 2020 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। इसके बाद से ही लगातार कयास लगाये जा रहे थे कि शायद आईपीएल 2020 उनका चेन्नई सुपर किंग्स के लिये आखिरी सीजन होगा, हालांकि धोनी ने डेफिनेटली नॉट कहकर अपनी वापसी को बिल्कुल साफ कर दिया था और 2021 में वापसी करते हुए अपनी टीम को चौथी बार चैम्पियन बनाया। 2022 में आईपीएल के पुनर्निर्माण के चलते यह कयास लगाये जा रहे थे कि धोनी अगले सीजन टीम के भविष्य को देखते हुए खुद को रिटेन नहीं करेंगे और शायद खिताबी जीत के साथ ही अपने करियर को अलविदा कह देंगे। हालांकि ऐसा फिर नहीं हुआ और धोनी 12 करोड़ रुपये में रिटेन होकर फिर से सीएसके के लिये खेलते नजर आने वाले हैं। ऐसे में जब गुरुवार को धोनी ने टीम की कमान छोड़ दी और रवींद्र जडेजा टीम के नये कप्तान बन गये तो फिर से सवाल खड़ा हो गया है कि क्या यह धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है।

कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल मैचों में भी नहीं आयेंगे नजर

कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल मैचों में भी नहीं आयेंगे नजर

मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन एक खिलाड़ी से ज्यादा मेंटॉर के रूप में खेलते नजर आयेंगे, जिनकी जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों और नये कप्तान के साथ ऐसी टीम तैयार करना होगा जो कि सीएसके की बादशाहत को ऐसे ही बरकरार रख सके। इसको देखते हुए धोनी इस सीजन कुछ मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे तो कुछ में बाहर बैठे हुए भी नजर आ सकते हैं। ऐसे में क्या यह मान लेना ठीक होगा कि वो इस सीजन के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह सकते हैं।

अभी नहीं लेंगे आईपीएल से संन्यास

अभी नहीं लेंगे आईपीएल से संन्यास

हालांकि पिछले सीजन धोनी की ओर से दिये गये बयान की मानें तो आईपीएल 2022 उनका आखिरी सीजन नहीं होने वाला है और वो फैन्स के लिये येलो जर्सी में अगले सीजन एक बार फिर खेलते हुुए नजर आयेंगे। भले ही फिर वो सिर्फ एक मैच के लिये ही क्यों न हो। दरअसल जब पिछले सीजन धोनी से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि वो अपने करियर का फेयरवेल मैच चेन्नई के होमग्राउंड पर फैन्स के बीच खेलना चाहते हैं। ऐसे में अगर इस सीजन मैचों का आयोजन सभी टीमों के होमग्राउंड पर होता तो शायद धोनी इसी सीजन आईपीएल को अलविदा कह देते, हालांकि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए लीग स्टेज के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे के मैदान पर खेले जाने हैं। जिसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सीएसके अपने सबसे सफल कप्तान को फेयरवेल मैच देने के लिये एक सीजन और खेलने के लिये मना लेगी।

English summary
IPL 2022 After Stepping down from Captaincy Will MS Dhoni take retirement from Cricket too in CSK
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X