क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद WTC फाइनल का ऐसा है मामला, भारत के लिए हो सकती है मुश्किल

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को उनकी ही सरजमीं पर हराया है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की दौड़ में टीम इंडिया अभी बनी हुई है।

Google Oneindia News

Indian Test Team

WTC Final Scenario: बांग्लादेश को उनके ही मैदानों पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हालांकि भारत के लिए फाइनल का रास्ता अभी साफ़ नहीं हुआ है। इसमें कई पेच हैं। भारतीय टीम को फाइनल में जाने के लिए काफी स्थितियों से गुजरना होगा। इसमें अन्य टीमों का प्रदर्शन भी मायने रखता है। टीम इंडिया के लिए फाइनल में जाने का रास्ता खुला है लेकिन इसे इतना आसान नहीं कहा जा सकता।

IND vs SL: हिटमैन रोहित नहीं खेलेंगे? श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दो भारतीय खिलाड़ी होंगे बाहरIND vs SL: हिटमैन रोहित नहीं खेलेंगे? श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दो भारतीय खिलाड़ी होंगे बाहर

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में टीम इंडिया के अभी 58.93 अंक प्रतिशत हैं और भारतीय टीम नम्बर दो पर है। ऑस्ट्रेलिया 76.92 पॉइंट प्रतिशत के साथ नम्बर एक पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेल रही है। टीम इंडिया के पास अभी टेस्ट सीरीज नहीं है।

भारतीय टीम के करीब दक्षिण अफ्रीका की टीम है। अफ़्रीकी टीम 54.55 पॉइंट प्रतिशत के साथ नम्बर तीन पर है। दक्षिण अफ्रीका को घर में वेस्टइंडीज से खेलना है। नम्बर चार पर श्रीलंका है, जिसके 53.33 पॉइंट प्रतिशत है। श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर से बाहर खेलना है। अब भारतीय टीम की बात करें, तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में चार टेस्ट की घरेलू सीरीज खेलेगी।

टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करती है, तो अंक प्रतिशत 68 से ज्यादा होंगे और भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। अगर भारत 3-1 से सीरीज में जीत दर्ज करता है, तो 62.50 प्रतिशत के साथ फाइनल में जाएगा। अगर यह 2-0 या 1-0 की स्थिति वाला मामला होता है, तो अंक प्रतिशत 60.65 होगा।

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज ड्रॉ रहती है, ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीत जाता है तो चीजें बदलेगी। इस स्थिति में भारत का अंक प्रतिशत 60 से नीचे होगा। अब ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज सीरीज का परिणाम भारत के हिसाब से होना चाहिए। इसके अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज में भी परिणाम भारतीय पक्ष के अनुसार होना चाहिए। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत सीरीज में हार जाता है, तो वर्चुअली टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से बाहर होगा।

हालांकि अभी काफी चीजें बाकी है। फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज चल रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी। भारत में आकर टीम इंडिया को हराना ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए आसान काम नहीं होने वाला है।

Recommended Video

Ind vs Ban: Ashwin-Iyer की साझेदारी से टूट गया 1932 का रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी *Cricket

Comments
English summary
Indian Team WTC Final qualification scenario after Bangladesh series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X