क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 World Cup के लिए आज होगा भारतीय टीम का ऐलान, दोपहर 2 बजे शुरू होगी मीटिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 सितंबर: भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम का ऐलान आज किया जा सकता है। स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक, सोमवार 2 बजे मुंबई में भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग शुरू होगी और विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा।

T20 WC के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी, पहले ही मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन से भिड़ेगा भारतT20 WC के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी, पहले ही मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन से भिड़ेगा भारत

हार के बाद अब क्या होंगे बदलाव?

हार के बाद अब क्या होंगे बदलाव?

एशिया कप में भारत को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम सुपर 4 राउंड से ही बाहर हो गई। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को छोड़ जाए, तो कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म नजर आए। आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने खूब रन खर्च किए और विकेटों के लिए तरसते रहे। ऐसे में यह देखने दिलचस्प रहेगा कि चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में कितने बदलाव करते हैं।

बुमराह और हर्षल फिट

बुमराह और हर्षल फिट

टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे अच्छी खबर ये हैं कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और टीम में वापसी के लिए तैयार है। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। ये दोनों खिलाड़ी चोटिल होने के चलते एशिया कप नहीं खेल सके थे, जिसका खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा। दोनों खिलाड़ी फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं और दोनों के वर्ल्ड कप टीम में चुना जाने के पूरे आसार है।

शमी की होगी वापसी?

शमी की होगी वापसी?

एशिया कप में सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था, जिस पर दुनिया भर के क्रिकेट जानकारों ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर सवाल भी उठाए थे। एशिया कप में तेज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शमी का चयन किया जा सकता है। इस साल आईपीएल के 16 मैचों में अनुभवी पेसर ने कुल 20 विकेट हासिल किए थे। उनके पास ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर खेलने का अनुभव भी है, जो टीम के बहुत काम आ सकता है।

पाक से होगा पहला मैच

पाक से होगा पहला मैच

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित एंड कंपनी अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच से करेगी। ये हाई वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए भारत को ग्रुप-2 में रखा गया है, इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश भी शामिल है। वहीं, एक टीम क्वालीफायर राउंड से इस ग्रुप में जुड़ेगी।

वर्ल्ड कप के लिए संभावित भारतीय टीम

वर्ल्ड कप के लिए संभावित भारतीय टीम

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

English summary
Indian squad for the T20 World Cup is likely to announce today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X