क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: क्या पंत को आउट करने के लिये चीटिंग पर उतर आये रबाडा, अय्यर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पर भारतीय टीम नये कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में पहली बार खेलने उतरी है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस मैच में टॉस हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 211 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। इस दौरान भारतीय टीम ने कोटला की मुश्किल पिच पर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोये 51 रन जोड़े।

IND vs SA
Photo Credit: Twitter

वहीं ईशान किशन (76) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने दमदार बल्लेबाजी को जारी रखा और टी20 प्रारूप में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। भारतीय टीम ने इस मैच के पहले 13 ओवर तक अपनी बल्लेबाजी का दबदबा बनाकर रखा था और ईशान किशन ने केशव महाराज के इस ओवर में दो छक्के और दो चौके की मदद से 20 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 137 पहुंचा दिया था। हालांकि आखिरी गेंद पर उनके आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा।

और पढ़ें: IND vs SA: पहले टी20 मैच में नहीं मिला किसी को डेब्यू का मौका, जानें किस प्लेइंग 11 के साथ उतरे पंत

रबाडा ने पंत को दिया धक्का

रबाडा ने पंत को दिया धक्का

इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर बल्लेबाजी करने आये जिन्हें अगले ही ओवर पहली ही गेंद पर बिना किसी गेंद का सामना किये वापस जाना पड़ सकता था उन्हें बहुत बड़ा जीवनदान मिला। दरअसल बैटिंग करने आये ऋषभ पंत नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे और श्रेयस अय्यर ने रबाडा की पहली गेंद का सामना किया। इस दौरान पंत आधी क्रीज तक दौड़ आये थे और रन आउट होने का पूरा मौका था। गेंद अय्यर के बैट से लगने के बाद पंत की दिशा में गई थी और गेंद को पकड़ने के चक्कर में रबाडा और पंत की भिड़ंत हो गई, जहां पर पंत ने तुरंत उठकर वापस पहुंचने की कोशिश की दोबारा रबाडा से टक्कर हुई।

पहली गेंद पर मिला जीवनदान तो खेल डाली ताबड़तोड़ पारी

पहली गेंद पर मिला जीवनदान तो खेल डाली ताबड़तोड़ पारी

इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिये डेब्यू कर रहे स्टब्स ने गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड पर उनका थ्रो पंत की पारी को समाप्त कर सकता है लेकिन रबाडा की उन्हें रोकने की कोशिश स्टब्स को कन्फ्यूज कर गई और वो डायरेक्ट हिट और गेंद को फील्डर के हाथ में देने के असमंजस में संतुलन खो बैठे और खराब थ्रो फेंका, जिसने ऋषभ पंत को जीवनदान दे दिया। इसके बाद ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बना डाले।

कप्तानी के डेब्यू में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

कप्तानी के डेब्यू में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने इस मैच में मैदान पर उतरते ही कप्तानी का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और भारत के लिये सबसे कम उम्र में कमान संभालने वाले दूसरे कप्तान बन गये हैं। भारत के लिये सबसे कम उम्र में टीम की कमान संभालने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है जिन्होंने 23 साल 197 दिन की उम्र में टीम की कमान संभाली थी तो वहीं पर पंत ने 24 साल 248 दिन में यह उपलब्धि अपने नाम की है। इस फेहरिस्त में महेंद्र सिंह धोनी (26 साल 68 दिन) तीसरे पायदान पर जबकि अजिंक्य रहाणे (27 साल 41 दिन)चौथे पायदान पर काबिज हैं।

श्रेयस अय्यर ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के लिये इस मैच में श्रेयस अय्यर ने भी 27 गेंदों का सामना कर एक चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन बनाये और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के अंतर में आउट होने के रिकॉर्ड में एरॉन फिंच (240-68*, 172) की बराबरी कर ली। श्रेयस अय्यर ने इससे पहले श्रीलंका दौरे पर खेले गये 3 मैचों में लगातार नाबाद अर्धशतकीय पारियां (57*, 74*, 73*) खेली थी और पूरी सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुए थे। वहीं इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 36 रनों की पारी खेलने के बाद जब अपना विकेट गंवाया तो डेविड वॉर्नर (239- 100*, 60*, 57*, 2*, 20) को पीछे छोड़ दिया। इस फेहरिस्त में हाशिम अमला (224- 69*, 97*, 58) और मार्टिन गप्टिल (216 - 91*, 78*, 47) का नाम भी शामिल है।

हार्दिक ने जारी रखा आईपीएल का फॉर्म

हार्दिक ने जारी रखा आईपीएल का फॉर्म

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के लिये इस मैच में हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में मिली अपनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा और 12 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी खेली और टीम को 211 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय टीम के लिये ईशान किशन ने 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 76 रनों का योगदान दिया।

Comments
English summary
India vs South Africa 1st T20I Kagiso Rabada Rishabh Pant Mixup Causes Ruckus on Social Media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X