क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs IRE: दूसरे टी20 मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल? कहीं बारिश तो नहीं करेगी फिर मजा किरकिरा

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया, आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार यानि आज दूसरा टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया, आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार यानि आज दूसरा टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। भले ही पहला मैच भारत ने जीत लिया हो, लेकिन बारिश के चलते यकीनन मैच का पूरा मजा किरकिरा हो गया था, क्योंकि खराब मौसम के चलते मैच 20 ओवर के बजाए सिर्फ 12-12 ओवर का ही हो सका था। ऐसे में अब दूसरे टी-20 मैच में बारिश (Weather Report) होगी या नहीं, चलिए आपको बताते हैं....

ये भी पढ़ें: OMG! आयरलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने फेंकी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद, हर कोई रह गया हैरानये भी पढ़ें: OMG! आयरलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने फेंकी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद, हर कोई रह गया हैरान

Recommended Video

IND Vs IRE: अंतिम मैच में बारिश बिगाड़ सकती है खेल का मजा, कैसा होगा मौसम ? वनइंडिया हिंदी *Cricket

कैसा रहेगा मौसम?

कैसा रहेगा मौसम?

डबलिन के मौसम के पूर्वानुमान पर गौर करें, तो बारिश की संभावना जताई गई है। लेकिन खुशी की बात ये है कि सुबह के समय बारिश होने की आशंका 96% है, जबकि दिन में 18% है। वहीं, मैच के समय बारिश के आसार 9 से 14 % ही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरा टी20 मैच बिना किसी अडंगे के पूरा हो जाएगा। साथ ही मंगलवार को डबलिन अधिकतम 19 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस होगा। हवा 26 किली मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और 87% ह्यूमिडिटी होगी।

पहले मैच में बारिश ने किया था मजा किरकिरा

पहले मैच में बारिश ने किया था मजा किरकिरा

आयरलैंड में इन दिनों बारिश का मौसम है। ऐसे में भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया पहला टी20 मैच पूरी तरह से बारिश से प्रभावित दिखा था। बारिश के चलते 20-20 ओवर के मैच को घटाकर 12-12 ओवर का कर दिया गया था। उस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। अब ऐसे में फैंस यही उम्मीद करेंगे कि बारिश के बिना ये मैच पूरा खेला जाए, ताकि वह पूरा लुफ्त उठा सकें।

भारत के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका

भारत के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका

दूसरे मैच में भारतीय टीम की नजरें आयरलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप करने की रहेगी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया था, अगर भारत ये मुकाबला जीतता है तो हार्दिक कैप्टन के रूप में पहली सीरीज जीतेंगे। पांड्या ने अपनी कप्तानी में नई टीम गुजरात टाइटन्स को भी चैंपियन बनाया था।

दोनों टीमें:
भारत- ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, संजू सैमसन, हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।

आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कॉनर ओल्फर्ट, कर्टिस कैंपर, बैरी मैकार्थी, स्टीफन डोहेनी।

Comments
English summary
India vs Ireland weather report for second t20i dublin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X