क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'विराट प्रदर्शन करते रहना, देश का नाम रोशन करते रहना', कोहली के शतक के बाद आई सचिन की प्रतिक्रिया

सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के शतक और भारत की शानदार जीत पर प्रतिक्रिया दी है। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर भारत के लिए 45वां वनडे शतक लगाया था।

Google Oneindia News

virat kohli

विराट कोहली ने नए साल की शुरुआत पर अपने फैंस को ना केवल एक शतक का तोहफा दिया बल्कि उस पुराने बल्लेबाज की झलक भी दिखाई जो लगातार शतक पर शतक लगाता था। 1028 दिनों तक शतक से दूर रहने के बाद आखिर एशिया कप में कोहली की वापसी हुई। फिर टी20 वर्ल्ड कप अच्छा गया। उन्होंने बांग्लादेश के दौरे पर वनडे लगाया और फिर उसके अगले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ एक और शतकीय पारी खेल दी।

धीरे-धीरे विराट कोहली अपने शतकों से वे सभी सूखे खत्म करने की ओर हैं जो तीन साल से कई जगह पड़ चुके हैं। जैसे इस बार कोहली ने घरेलू जमीन पर शतक लगाने का सूखा समाप्त किया। ये उनका 45वां वनडे शतक था। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में श्रृंखला के पहले मैच में कोहली का शतक सचिन तेंदुलकर की याद भी दिलाता चला गया। उन्होंने घरेलू जमीन पर वनडे में ये 20वां शतक लगाया जो सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी है।

कोहली ने रनों के लिए अच्छी लग रही इस पिच पर केवल 80 गेंदों पर शतक पारी किया। उन्होंने कुल मिलाकर 113 रन बनाए। अब कोहली और सचिन दोनों के नाम घरेलू जमीन पर सर्वाधिक 20 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। जाहिर है कोहली आसानी से इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की भारत दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम, चार स्पिनरों को दी जगहBorder Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की भारत दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम, चार स्पिनरों को दी जगह

इसी बीच अपना रिकॉर्ड बराबर करने पर सचिन ने भी कोहली के शतक पर प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया। इस ट्वीट में दो फोटो लगाई हैं। एक में विराट शतक के बाद हवा में उछले हुए हैं। यहां सचिन कहते हैं-

"इसी तरह विराट प्रदर्शन करते रहना,
भारत का नाम रौशन करते रहना।"

टॉप ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया।

Recommended Video

IND vs SL: Team India ने Sri Lanka को पहले वनडे में धोया, सीरीज में 1-0 से आगे | वनइंडिया हिंदी

सचिन द्वारा पोस्ट की गई फोटो में रोहित और शुबमन गिल भी हैं जिनकी अर्धशतकीय पारियों ने भारत के लिए प्लेटफॉर्म सेट किया था। भारत ने मुकाबले में 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए।

Comments
English summary
IND vs SL: Sachin Tendulkar reacts on India's win and Virat Kohli 45th ODI century
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X