क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार्दिक पांड्या नहीं छुपा सके झुंझलाहट, अर्शदीप की चौथी नो-बॉल पर ऐसा हुआ कप्तान का हाल- VIDEO

अर्शदीप सिंह ने अप्रत्याशित अंदाज में श्रीलंका के खिलाफ नो-बॉल की झड़ी लगा दी जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपनी झुंझलाहट छुपा नहीं सके। इन दौरान शनाका का विकेट भी आउट करार नहीं दिया जा सका।

Google Oneindia News

Hardik Pandya

क्रिकेट में दिग्गजों का भी हर दिन एक जैसा नहीं होता तो युवाओं की क्या ही बिसात है। ये बाद श्रीलंका के खिलाफ पुणे में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार अर्शदीप सिंह को समझ आ गई जिनके पास सीरीज के दूसरे टी20 मैच के दौरान भूलने के लिए एक दिन था, क्योंकि उन्होंने केवल दो ओवर फेंके और पांच नो बॉल दर्ज कराई। कप्तान हार्दिक की हिम्मत ही नहीं हुई कि उनको तीसरा ओवर भी दिया जाए। 2 ओवर में 0/37 के आंकड़े के साथ ये गेंदबाज एक और खराब दिन वापस लौट गया।

मोमेंटम श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास शिफ्ट हो गया

मोमेंटम श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास शिफ्ट हो गया

अर्शदीप एक स्विंगर हैं जिनको अभी बहुत कुछ हासिल करना और सीखना बाकी है। लेकिन उनको बाकी युवाओं से ज्यादा मैच्योर माना जाता है। ऐसे में उनकी ये नो-बॉल्स और ज्यादा चुभी हैं। बाए हाथ के गेंदबाज ने पारी के अपने पहले ओवर में नो बॉल की हैट्रिक फेंकी और यहीं से काफी हद तक गेम का मोमेंटम श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास शिफ्ट हो गया।

'इन युवाओं के साथ हमें धैर्य दिखाना होगा', 16 साल की हार के बाद बोले कोच राहुल द्रविड़'इन युवाओं के साथ हमें धैर्य दिखाना होगा', 16 साल की हार के बाद बोले कोच राहुल द्रविड़

अर्शदीप का श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को आउट करना गेंदबाज के लिए बेकार गया। शनाका ने अर्शदीप की डिलीवरी को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर खेला जहां सूर्यकुमार यादव ने क्लीन कैच लिया लेकिन बाद में यह पुष्टि हुई कि अर्शदीप ने ओवरस्टेप किया था। अर्शदीप ने उस ओवर में 18 रन खर्च किए थे और हार्दिक पांड्या के चेहरे पर झुंझलाहट निश्चित तौर पर साफ देखी जा सकती थी। जब अंपायरों ने पुष्टि की कि दासुन शनाका के आउट होने पर अर्शदीप ने नो बॉल फेंकी थी, तो हार्दिक अपनी हताशा को छिपा नहीं सके और अपना चेहरा छिपा लिया।

हार्दिक पांड्या भी हुए परेशान

हार्दिक पांड्या भी हुए परेशान

मैच में अर्शदीप की पांचवीं नो बॉल के बाद, हार्दिक युवा तेज गेंदबाज के पास गए और उनसे बात की। अर्शदीप का चेहरा ऐसा है कि उस पर कोई खास भाव आते ही नहीं। वे जैसे अभी भावों का व्यक्त करना सीख ही रहे हैं। वहीं हार्दिक काफी हद तक कोहली जैसे हैं जो ज्यादा देर पर भावों को ढक नहीं पाते और उनका चेहरा देखकर पता चल जाता है क्या मामला चल रहा है।

यहां देखें वीडियो-

खैर हार्दिक की निराशा बिल्कुल वाजिब थी क्योंकि मोमेंटम शिफ्ट होने के बाद लंकाई बल्लेबाजों ने खूब रंग उड़ाया और भारत ने अंततः 20 ओवरों में 206/6 का विशाल स्कोर करा दिया और खेल में 16 रनों से हार गया। राहत यही रही रन-चेज में 57/5 पर पिछड़ने के बावजूद, भारत अक्सर पटेल (65) और सूर्यकुमार यादव (51) के चलते एक यादगार जीत हासिल करने के करीब पहुंच गया। इन दोनों ने छठे विकेट की साझेदारी के लिए 91 रन जोड़े।
अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट में खेला जाएगा। इस हार के बावजूद भारत की टीम ही सीरीज जीतने की दावेदार है।

Recommended Video

Ind vs SL: Arshdeep के नाम दर्ज हुआ घटिया रिकॉर्ड, पहले ओवर में डूबी नैया | वनइंडिया हिंदी *Cricket

Comments
English summary
IND vs SL: Hardik Pandya's reaction after Arshdeep Singh delivered consecutive no balls- Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X