क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के इन 3 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क, 28 सितंबर: आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज होगी, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इन 3 मैचों की जरिए विश्व कप के लिए बढ़िया टीम संयोजन तलाशना चाहेंगे। हालांकि, भारत को अफ्रीकी टीम से भी बचकर रहना होगा। चलिए आपको उन अफ्रीकी खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जो टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

अब चमकेगा भारत का 'यश'... जायसवाल और ढुल को बड़ा मौका, उमरान मलिक भी टीम में शामिलअब चमकेगा भारत का 'यश'... जायसवाल और ढुल को बड़ा मौका, उमरान मलिक भी टीम में शामिल

डेविड मिलर (David Miller)

डेविड मिलर (David Miller)

लिस्ट में पहला नाम स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर का आता है। IPL-15 से मिलर धमाकेदार फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के खिलाड़ी को टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता है और वह एक ओवर में बड़ी हिट लगाकर मुकाबले की तस्वीर बदल सकते हैं। आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में बड़ा रोल प्ले किया था और 68.71 की औसत व 142.73 के स्ट्राइक रेट से कुल 481 रन बनाए थे। 104 T20I मैचों में उनके नाम पर 142 के स्ट्राइक रेट से कुल 1946 रन दर्ज है। इस दौरान वह एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। मिलर टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

लिस्ट में दूसरा नाम पेसर कगिसो रबाडा का आता है। रबाडा को भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और मौजूदा समय में उनकी फॉर्म भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। इस साल आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 23 विकेट चटकाए थे। 46 T20I मैचों में भी उनके नाम पर 52 विकेट दर्ज है। रबाडा की आग उगलती गेंदों से बचना वाकई में रोहित एंड कंपनी के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है।

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)

डी कॉक साल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं और उनके पास भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है, जो इस सीरीज में बहुत काम आएगा। IPL-15 में डी कॉक का बल्ला भी जमकर बोला था। 15 मैचों में लखनऊ की ओर से खेलते हुए अनुभवी विकेटकीपर ने 36.29 की औसत से कुल 508 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ वह केवल 6 टी20 मैचों में 43.25 की औसत के साथ कुल 173 रन बना चुके हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भी क्विंटन डी कॉक के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है।

सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम

सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम

क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, रीज़ा हेंड्रिक्स, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, हेन क्लासेन।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला मैच- 28 सितंबर, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
  • दूसरा मैच- 2 अक्टूबर, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
  • तीसर मैच- 4 अक्टूबर, होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

Comments
English summary
IND vs SA: Team India must be aware these 3 south african players
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X