क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'भैया कप्तान तो आप हो?', 200 के बाद 3 मैच नहीं खेले, रोहित की चुटकी पर ईशान ने कर दिया पलटवार- VIDEO

सवाल ये है ईशान किशन इतना जबरदस्त दोहरा शतक लगाने के बाद क्या तीन मैचों में गायब होने के हकदार थे? उन्होंने अपने कप्तान की चुटकी पर पलटवार किया है। रोहित का रिएक्शन आप यहां पर देख सकते हैं।

Google Oneindia News

 Ishan Kishan and Rohit Sharma

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटनरेशनल स्टेडियम में 12 रनों से हरा दिया और इस जीत के हीरो साबित हुई शुभमन गिल जिन्होंने 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेल दी। तीन मैच पहले ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के अंतिम वनडे में ओपन करते हुए आसानी से डबल सेंचुरी पूरी कर दी थी। लेकिन इसके बाद अप्रत्याशित अंदाज में ईशान को श्रीलंका के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर रखा जाता है और अब पंत व केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों की गैर मौजूदगी के कारण टीम में जगह मिलती है। वो भी मिडिल ऑर्डर में! नंबर चार पर आए ईशान इस मौके पर 5 ही रन बना पाते हैं।

डबल सेंचुरी के बाद नहीं की थी ये उम्मीद

डबल सेंचुरी के बाद नहीं की थी ये उम्मीद

ऐसे में सवाल ये है किशन को ओपनिंग में क्यों नहीं भेजा गया? उनको डबल सेंचुरी के बाद तीन मैचों में क्यों नहीं खिलाया गया? जवाब यही है कि वनडे टीम में शुभमन गिल को परमानेंट ओपनर के तौर पर देखा जाने लगा है और मिडिल ऑर्डर में सीनियरों की मौजूदगी के चलते किशन को मौका नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में किशन का केस दुर्भाग्यपूर्ण कहा जाएगा क्योंकि उन्होंन डबल सेंचुरी को बच्चों का खेल बना दिया था। ऐसा लगा था जैसे अपने दिन वे कभी भी ऐसी ही डबल सेंचुरी मार सकते हैं। फिर इसके बाद टीम स्वदेश लौटती है और किशन के लिए दुनिया फिर से अचानक बदल जाती है जिसकी उम्मीद उन्होंने डबल सेंचुरी के बाद नहीं की होगी।

यार तुम 200 करने के बाद 3 मैचों में नहीं खेले?

यार तुम 200 करने के बाद 3 मैचों में नहीं खेले?

ऐसे में मैच के बाद जब तीन दोहरे शतक लगा चुके कप्तान रोहित शर्मा जब 200 क्लब में शुभमन गिल का परिचय कराते हैं तो उनके साथ ईशान किशन भी मौजूद होते हैं। रोहित इस दौरान खुलासा करते हैं कि किशन और शुभमन एक ही कमरा शेयर करते हैं। माहौल मजाक मस्ती का चल रहा होता है। जहां रोहित हों वहां ह्यूमर ना हो तो ऐसा होना मुश्किल है। इस बार भी कप्तान अपने नेचर में फुल मस्ती के मूड में थे लेकिन उन्होंने ऐसी बातें की जिनकी गंभीरता मजाक में भी बनी रही। ऐसी ही एक बात थी जब उन्होंने किशन से पूछा- यार तुम 200 करने के बाद 3 मैचों में नहीं खेले?

भैया कप्तान तो आप हो?

भैया कप्तान तो आप हो?

किशन तुरंत पलटवार करते हुए कहते हैं- भैया कप्तान तो आप हो?

इसके बाद रोहित की हंसी छूट जाती है और वे पीछे चले जाते हैं और जब वे वापस आते हैं तो किशन ऐसी बात कहते हैं जिसके काफी मतलब हैं। किशन हंसी पूरा करने के बाद कहते हैं- लेकिन ठीक है, सब चीज से सीख मिलती है।

किशन शायद सीख चुके हैं

इसके बाद शुभमन की हंसी बताती है कि ईशान किशन के साथ कैसे ज्यादती हो रही है पर वे कुछ नहीं कर सकते। भारतीय टीम में सिलेक्शन इतना टफ हो चुका है कि वाकई में डबल सेंचुरी लगाकर भी अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है। किशन शायद सीख चुके हैं कि सीनियरों के रहते अभी इंतजार करना होगा। रोहित, कोहली और धवन का सिक्का एक समय जमकर चलता था लेकिन धवन अब इस तिकड़ी से गायब हो चुके हैं। रोहित का बल्ला धीरे-धीरे आवाज करना कम करने लगा है तो कोहली को फॉर्म पाने के लिए कितनी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है सबको पता है।

इसलिए वो समय दूर नहीं जब किशन भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उनको पूरी तरह से कंसिस्टेंसी दिखानी होगी। कम से कम कुछ महीने निरंतरता से खेलना जरूरी है जैसा शुभमन गिल ने किया है और उनको इसका इनाम मिलना शुरू हो चुका है।

Recommended Video

IND vs NZ: Team India ने मुश्किल के जीता मैच, Michael Bracewell ने खेली शानदार पारी | वनइंडिया हिंदी

बेटा भारत का नाम रोशन करेगा', सिराज की मां ने जताई बेटे के वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद- VIDEOबेटा भारत का नाम रोशन करेगा', सिराज की मां ने जताई बेटे के वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद- VIDEO

Comments
English summary
IND vs NZ: When Ishan Kishan asked Rohit Sharma why did he not play for 3 matches, see the VIDEO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X