क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लपक लिया कैच, निकल गया डांस का 'रिफ्लेक्स', फॉर्म की आंख मिचौली पर फिर भारी पड़ी कोहली की मस्ती

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से प्रचंड फॉर्म में आए विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही अपनी टॉप की फॉर्म का प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वे अपने मस्तमौला अंदाज में मौजूद रहे।

Google Oneindia News

IND vs NZ:

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी टॉप की फॉर्म का प्रदर्शन नहीं किया। विराट हालांकि अपने मस्तमौला अंदाज में मौजूद रहे। सीरीज के अंतिम मैच में कोहली से एक शतक की उम्मीद गलत नहीं थी क्योंकि पिच आसान थी और मैदान छोटा था जिस पर रोहित और शुभमन ऐसी शुरुआत दे चुके थे कि उसको केवल आगे बढ़ाना था। कोहली ने नंबर तीन पर आकर तेज शुरुआत तो की लेकिन 30 प्लस में जाकर भी पारी को आगे तब्दील नहीं कर सके। एक बल्लेबाज कोहली के लिए सीरीज निराशाजनक कही जा सकती है लेकिन तेजी से होते मैचों के बीच यह सब होना कई बार स्वाभाविक भी है।

 कोहली का डांस बोनस साबित हुआ

कोहली का डांस बोनस साबित हुआ

खैर भारत के लिए सीरीज में काफी चीजें सही गई और उन्होंने एक और क्लीन स्वीप कर दिया। न्यूजीलैंड चाहता तो ये सीरीज का फैसला अपने पक्ष में 2-1 से भी लिखा सकता था लेकिन दबाव के क्षणों में भारत अपने घर पर बीस साबित हुआ। कुल मिलाकर ये बढ़िया सीरीज रही जहां अंतिम मैच में फिर से शुभमन गिल ने क्लास दिखाई, रोहित ने शतक लगाया, शार्दुल ठाकुर ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और हार्दिक पांड्या ने फिनिशिंग टच दिखाया। इस मैच में कोहली का डांस बोनस साबित हुआ जिन्होंने ठाकुर की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स का कैच लेने के बाद भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।

फिलिप्स को चलता करने के बाद विराट काफी खुश

न्यूजीलैंड आसानी से मैच छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। डेवॉन कोन्वे क्रीज पर मौजूद थे। उनका साथ देने के लिए फिलिप्स भारत के लिए वास्तव में खतरनाक हो सकते थे, लेकिन इससे पहले शार्दुल की शॉर्ट बॉल पर वे गलत शॉट खेल बैठे जो सीधे विराट के पास जाकर गिरा। खतरनाक फिलिप्स को चलता करने के बाद विराट काफी खुश थे और उन्होंने इस पल का आनंद लेने के लिए एक डांस मूव भी किया जिसके वीडियो और फोटो आप यहां पर देख सकते हैं। विराट ने इस सीरीज में केवल 55 ही रन बनाए। भले ही फॉर्म उनसे आंख मिचौली कर रही हो लेकिन उनका अंदाज बताता है वे अभी अच्छे स्पेस में हैं जहां रन ना बनाना अलग बात है लेकिन वे खराब दौर से निकल चुके हैं। एक और अच्छी पारी के लिए शायद अगले ही मैच का इंतजार करना पड़े। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन वनडे जीतने के बाद भी डांस किया था।

अब टी20 की तैयारी

मुकाबले में न्यूजीलैंड 386 के विशाल स्कोर का पीछा कर रहा था लेकिन वो 41.2 ओवर में 295 रनों पर ऑल-आउट हो गया। 23 वर्षीय शुभमन गिल ने तीन मैचों की सीरीज में 180 की औसत से एक शतक और एक दोहरा शतक सहित 360 रन बनाए। कोहली तो पिछले साल एशिया कप में शतक का सूखा समाप्त कर चुके हैं। अब रोहित ने तीन साल बाद वनडे में अपने शतक के सूखे को भी खत्म किया। उन्होंने आखिरी बार जनवरी, 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया था। भारत और न्यूजीलैंड दोनों अब 27 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगे जहां एक बार फिर से सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी देखने को मिलेगी।

Recommended Video

IND vs NZ: Virat Kohli ने कैच पकड़ने के बाद लगाए ठुमके, बड़ी Screen पर चला Video | वनइंडिया हिंदी

अपेक्षाएं खत्म, उम्मीदें ही बाकी हैं! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह की वापसी पर रोहित ने दी अपडेटअपेक्षाएं खत्म, उम्मीदें ही बाकी हैं! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह की वापसी पर रोहित ने दी अपडेट

English summary
IND vs NZ: Virat Kohli is in good space, see how he reacts after taking Glenn Phillips catch- Watch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X