क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs NZ 2nd ODI: सूर्यकुमार-ईशान चौके-छक्कों से, शमी-हार्दिक विकेटों से बना सकते हैं रिकॉर्ड

दूसरे वनडे में विराट कोहली के शतक, हार्दिक, शमी के विकेटों पर नजरें रहेंगी। वहीं ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी चौके-छक्के मारकर कुछ अहम उपलब्धियां हासिल कर लेंगे।

Google Oneindia News

IND vs NZ 2nd ODI

पहले वनडे में शुभमन गिल और माइकल ब्रेसवेल की पारियों के चलते बने रोमांच के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। आपने इस स्टेडियम का नाम शायद नहीं सुना होगा क्योंकि यह पहली बार है जब टीम इंडिया इस स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है।

पिछले वनडे में गिल ने अपना पहला दोहरा शतक दर्ज किया और ऐसा करने वाले वे पांचवें और सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए। हालांकि भारत 50 ओवरों में 349/8 का स्कोर ही बना पाया क्योकि गिल के 200 के बाद दूसरा टॉप स्कोर रोहित का 34 रन था।

न्यूजीलैंड ने भी टॉप ऑर्डर की नाकामयाबी के बाद माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर के रूप में सातवें विकेट के लिए 162 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की और भारत को 12 रनों के करीबी अंतर से ही जीत मिली। जाहिर है ये सब जानने के बाद हम नहीं कह सकते कि न्यूजीलैंड आज का मैच हारने के लिए उतर रहा है। एक बार फिर से टीम इंडिया को ही मैच जीतना होगा। पहला वनडे रिकॉर्ड तोड़ने बनाने और तोड़ने के नाम रहा था। आइए देखते हैं दूसरा वनडे कौन से रिकॉर्ड्स पर अपनी नजरें जमाए हुए है-

हेड-टू-हेड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक काफी क्रिकेट हो चुका है जिसमें दोनों ने वनडे में 114 मौकों पर एक-दूसरे का सामना किया है। यहां भारत को 56 और न्यूजीलैंड को 50 मैच में जीते मिली। 1 मैच टाई में समाप्त हुआ और 7 का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। यहां दोनों टीमें 36 मौकों पर मिली हैं, भारत ने 27 मैच जीते और 8 हारे और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

IND vs NZ: दूसरे ODI के लिए रायपुर पहुंच टीम इंडिया, पारंपरिक स्टाइल में हुए स्वागत ने जीता दिल- VIDEOIND vs NZ: दूसरे ODI के लिए रायपुर पहुंच टीम इंडिया, पारंपरिक स्टाइल में हुए स्वागत ने जीता दिल- VIDEO

Recommended Video

IND vs NZ:Team India के पास सीरीज जीतने का वहीं NZ के खिलाफ Record बनाने का मौका | वनइंडिया हिंदी
  • ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जितना हो सके गेंदबाजी में उतना योगदान देना चाहेंगे क्योंकि बल्लेबाजी में वे अच्छे है। उनको अब बैटिंग ऑलराउंडर कहा जाता है। ऐसे में हार्दिक के पास चार विकेट लेकर सभी फॉर्मेट में 150 विकेट पूरा करने का मौका है।
  • वहीं प्रोपर गेंदबाजी मोहम्मद शमी (396) को सभी प्रारूपों में 400 विकेट तक पहुंचने के लिए चार विकेट चाहिए। चोट के बाद वापसी करने वाले शमी को घर में वनडे में 50 विकेट तक पहुंचने के लिए एक विकेट की जरूरत है। ऐसे ही शार्दुल ठाकुर को वनडे में 50 विकेट हासिल करने के लिए चार विकेट चाहिए।
  • विराट कोहली इस सीरीज में टॉप फॉर्म के साथ आए हैं लेकिन पहले वनडे में रन नहीं कर सके। अगर वे यहां एक शतक लगाते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रनों का मील का पत्थर पूरा हो सकता है जिसके लिए उन्हें बस 111 रनों की आवश्यकता है।
  • दोहरे शतक के तीन मैचों बाद मौका पाए ईशान किशन को वनडे में 50 चौके पूरे करने के लिए एक चौके की जरूरत है। वे पिछली बार नहीं चल पाए थे। ऐसे ही सूर्यकुमार यादव भी सभी फॉर्मेट में 100 रन पूरे करने से दो हिट दूर हैं। यादव वनडे में अभी खुद के लिए एक परमानेंट जगह की तलाश कर रहे हैं। उनको अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2000 रन तक पहुंचने के लिए तीन रनों की जरूरत है।
  • टॉम लाथम को वनडे में 3500 रन बनाने के लिए 34 रनों की आवश्यकता है। साथ ही वे 50 छक्के लगाने से एक बड़ी हिट ही दूर हैं। इतना ही नहीं उन्हें 300 चौके पूरे करने के लिए भी बस दो चौकों की जरूरत है। वहीं कीवी ओपनिंग सनसनी फिन एलेन को सभी प्रारूपों में 50 छक्के लगाने के लिए चार छक्कों की आवश्यकता है।

Comments
English summary
IND vs NZ 2nd ODI: Milestone stats for Hardik Pandya, Mohammed Shami, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X