क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोहली जबरदस्त फिट, रनों के भूखे, बेहद मेहनती, द्रविड़ बोले- शतक नहीं आया तो क्या हुआ

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 जून: विराट कोहली की खराब फॉर्म ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है लेकिन बीसीसीआई एंड स्टॉफ को इस बात से कोई चिंता नहीं है कि कोहली रन नहीं बना पा रहे हैं। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि वे कोहली को लेकर चिंतित नहीं हैं। द्रविड़ भी उस खेमे में शामिल हैं जिसको पूरा यकीन है कि कोहली जल्द ही पुरानी बेस्ट फॉर्म में दिखाई देंगे।

IND vs ENG: Rahul Dravid says Virat Kohli is very fit, hunger for runs, no matter for centuries

द्रविड़ कोहली के कामकाज के तरीके, उनकी रनों की भूख और सफलता के लिए उनकी ललक की तारीफ करते हैं, जो अभी भी पहले जैसी है।

कोहली ने लीसेस्टशायर के खिलाफ 33 और 67 रनों की पारी खेली थी, इस पर द्रविड़ तसल्ली जताते हैं। वे मानते हैं कोहली बढ़िया टच में थे।

द्रविड़ कहते हैं कि, कोहली पूरे फिट हैं, मेरे द्वारा देखे गए सबसे हार्ड वर्क करने वाले लोगों में शामिल हैं। वह सभी चीजें कर रहे हैं जो उनको करने की जरूरत है।

उमरान मलिक ने जताया हार्दिक पांड्या का शुक्रिया, आखिरी ओवर में कप्तान ने क्या कहा थाउमरान मलिक ने जताया हार्दिक पांड्या का शुक्रिया, आखिरी ओवर में कप्तान ने क्या कहा था

जब पूरी दुनिया कोहली के शतक के पीछे पड़ी है तब द्रविड़ का कहना है कि टीम इंडिया उनकी सेंचुरी से ज्यादा इस बात पर अधिक कायम है कि बल्ले से ऐसा योगदान निकलता रहे जो टीम को नाजुक मौकों पर जीत दिलाने में निर्णायक साबित हो।

राहुल कहते है, एक खिलाड़ी के तौर पर आप ऐसे दौर से गुजरते हैं। मुझे नहीं लगता ये विराट का केस है कि उन्होंने प्रेरणा या ललक खो दी है। बात शतक लगाने की नहीं है, यहां तक मुश्किल पिच पर 70 रनों की भी उतनी ही अहमियत है। केपटाउन में उन्होंने शतक नहीं लगाया लेकिन वह एक अच्छा स्कोर था।

कोहली ने अपने लिए जो मानक बनाए हैं उसके हिसाब से लोग शतक को ही उनकी सफलता का पैमाना मानते हैं। लेकिन एक कोच के नजरिए से, हम चाहते हैं कि कोहली योगदान देते रहे, चाहे यह 50 का हो या 60 का।

भारतीय टीम रीशेड्यूल टेस्ट खेलने के लिए 1 जुलाई से तैयार है। रोहित की फिटनेस कोविड टेस्ट के अधीन है, राहुल मौजूद नहीं हैं, ऐसे में कोहली बहुत बड़ी जिम्मेदारी अपनी कंधों पर लेकर जाएंगे। देखना होगा वे कुछ अहम रन दे पाते हैं या खराब दौर के दुष्चक्र में फंसे रहते हैं।

Comments
English summary
IND vs ENG: Rahul Dravid says Virat Kohli is very fit, hunger for runs, no matter for centuries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X