क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs ENG: चहल की चाल में फंसा इंग्लैंड, दूसरे ODI में 246 पर ढेर हुए अंग्रेज

Google Oneindia News

लंदन, 14 जुलाई: लॉर्ड्स के ऐतिहासिल मैदान पर टीम इंडिया ने अंग्रेजों को लगातार दूसरे मैच में बैकफुट पर रखा है। पहले मैच में केवल 110 रनों पर ढेर होने वाली इंग्लिश टीम इस बार भी खुलकर बैटिंग नहीं कर सकी और 49 ओवर में 246 रन बनाकर ढेर हो गई। उनका टॉप ऑर्डर, मीडिल ऑर्डर फ्लॉप हो गया। लेकिन निचले क्रम पर मोइन अली और डेविड विली के अच्छे योगदान के कारण अंग्रेज 200 पार होने में सफल रहे।

पहले बैटिंग के लिए मजबूर हुई इंग्लैंड को जेसन रॉय (23) और जॉनी बेयरस्टो (38) ने 41 रन जोड़कर ठीक शुरुआत दी थी। रॉय का संघर्ष हार्दिक पांड्या ने खत्म किया। रॉय ने रन गति तेज करने के फेर में लेग स्टंप की गेंद को उड़ा दिया जो सीधे सूर्यकुमार के हाथों में जा गिरी।

चहल की चाल में फंसा इंग्लैंड

चहल की चाल में फंसा इंग्लैंड

खतरनाक दिख रहे जॉनी बेयरस्टो को युजवेंद्र चहल ने अपनी क्लासिक स्पिन के जाल में फंसाया। जॉनी गेंद की फ्लाईट और घुमाव दोनों को समझने में विफल रहे और क्लीन बोल्ड हो गए। चहल ने उसके बाद जो रूट (11) और बेन स्टोक्स (21) को पगबाधा करके अंग्रेजों के टॉप ऑर्डर की चूले हिला दी। भारतीय लेग स्पिनर को बीच के ओवरों में विकेट निकालते देखना सुखद था।

इससे पहले मोहम्मद शमी जोस बटलर को क्लीन बोल्ड करके मैच का सबसे बड़ा विकेट ले चुके थे। बटलर ने केवल 4 रन बनाए। एक समय पर अंग्रेज पारी 102 रनों पर 5 विकेट थी लेकिन यहीं से उनके निचले क्रम ने क्लिक किया और रनों का स्कोर आगे बढ़ाया।

47 रन खर्च करके 4 विकेट लिए

47 रन खर्च करके 4 विकेट लिए

कसाई की तरह बैटिंग करने के लिए मशहूर लियाम लिविंगस्टोन मुश्किल हालातों में भी रुकने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन उनकी 33 गेंदों पर खेली गई इतने ही रनों की पारी को हार्दिक पांड्या ने तोड़ा।

लियाम के आउट होने के बाद मोइन अली (47) और डेविड विली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने भारत को हर्ट किया। मोइन को आउट करके चहल ने भारत को फिर से ड्राइविंग सीट पर लाने की बेहतरीन कोशिश में अपना चौथा विकेट हासिल किया। मोइन के रहने से स्लॉग ओवर में तेज गति से रन बन सकते थे।

शमी-बुमराह को भी दो-दो विकेट मिले

शमी-बुमराह को भी दो-दो विकेट मिले

इसके बाद विली ने इंग्लैंड के रन आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया और कुछ बढ़िया शॉट खेले। विली ने 47वें ओवर में अपना विकेट गंवाया जहां उन्होंने आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। इसके बाद ब्रिडन कॉर्स भी 2 रन बनाकर कृष्णा का शिकार हुए।

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे से केवल 47 रन खर्च करके 4 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह को भी 2 विकेट मिले।

'हम भी एक ऐसे के साथ खेलते थे', कोहली का हाल देख सहवाग को याद आया एक ऐसा ही खिलाड़ी'हम भी एक ऐसे के साथ खेलते थे', कोहली का हाल देख सहवाग को याद आया एक ऐसा ही खिलाड़ी

Comments
English summary
IND vs ENG 2nd ODI: England set target to India, Yuzvendra Chahal takes 4 wickets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X