क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICC T20 रैंकिंग में भारत का दबदबा कायम, ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराने का मिला जबरदस्त फायदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। रविवार 25 सितंबर को खेले गए सीरीज के फाइनल मुकाबले को भारत ने छह विकेट से अपने नाम किया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 सितंबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। रविवार 25 सितंबर को खेले गए सीरीज के फाइनल मुकाबले को भारत ने छह विकेट से अपने नाम किया। पहला मैच हारने के बाद भारत ने दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस जीत का फायदा भारत को टी-20 आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है।

IND vs AUS: कार्तिक और रोहित के बीच दिखी जबरदस्त बॉडिंग, पहले चूमा हेलमेट फिर सौंप दी ट्रॉफी, Video ViralIND vs AUS: कार्तिक और रोहित के बीच दिखी जबरदस्त बॉडिंग, पहले चूमा हेलमेट फिर सौंप दी ट्रॉफी, Video Viral

टॉप पर बनाई अपनी मजबूती

टॉप पर बनाई अपनी मजबूती

भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले से ही टॉप पर मौजूद थी। लेकिन इस जीत के बाद उसने अपने आप को पहले स्थान पर और मजबूत कर लिया है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत टॉप पर रहते हुए अंकों के मामले में इंग्लैंड से काफी आगे निकल गया है। इस जीत से पहले भारत के पास छह अंक की बढ़त थी, जो अब बढ़कर सात हो चुकी है। भारत के पास 268 प्वाइंट हैं, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के पास इंग्लैंड की टीम 261 अंक पर पहुंच गई है।

जानिए रैंकिंग में कौन सी टीम है कहां

जानिए रैंकिंग में कौन सी टीम है कहां

भारत और इंग्लैंड के अलावा इस रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के 258 अंक हैं। जिस कारण दोनों क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 252 अंक और ऑस्ट्रेलियाई टीम 250 अंकों के साथ पांचवें और छठे स्थान पर कायम है। वर्ल्ड कप से पहले टी-20 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया का मनोबल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने से बढ़ा होगा।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के पास रैंकिंग सुधारने का मौका

पाकिस्तान और इंग्लैंड के पास रैंकिंग सुधारने का मौका

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही सात टी-20 मुकाबलों में से चार मैच हो गए हैं। जिनमें से दोनों ही टीमों को दो-दो जीत मिली है। पाकिस्तान को अभी इंग्लैंड से तीन मैच और खेलने है और वह अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकता है। दूसरी ओर पाकिस्तान के पास भी अपनी रैंकिंग को सुधारने का मौका होगा। चौथे टी-20 में पाकिस्तान ने बेहद करीबी मुकाबले में इंग्लैंड को तीन रन से शिकस्त दी।

भारत को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है सीरीज

भारत को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है सीरीज

भारत को अब दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलनी है जिससे टीम के पास टॉप पर अपनी जगह और मजबूत करने का मौका होगा वहीं दक्षिण अफ्रीका 258 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और वह भी बुधवार से शुरू हो रही सीरीज में अपनी रैंकिग में सुधार कर सकते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

English summary
ICC T20I Rankings India goes seven points clear of England at top
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X