क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैदान पर उतरने से पहले ‘गंभीर हुए नर्वस’, बोले- इतना दबाव तो इंटरनेशनल डेब्यू पर नहीं हुआ था, जितना..

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 सितंबर: आज से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पर खेला जाएगा। इंडिया कैपिटल्स की कमान जहां गौतम गंभीर संभालते नजर आएंगे, तो गुजरात की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग करेंगे। दोनों दिग्गज खिलाड़ी लंबे अर्से के बाद मैदान पर नजर आने वाले है, जिसके लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित है।

Gautam Gambhir ने मैदान पर लहराया श्रीलंकाई झंडा, जीता करोड़ों लोगों का दिल- VIDEOGautam Gambhir ने मैदान पर लहराया श्रीलंकाई झंडा, जीता करोड़ों लोगों का दिल- VIDEO

गंभीर हुए नर्वस

गंभीर हुए नर्वस

2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले गौतम गंभीर एक लंबे समय के बाद आज फिर से मैदान पर नजर आएंगे। हालांकि, मैदान पर उतरने से पहले अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि वह खुद के ऊपर काफी दबाव महसूस कर रहे हैं। इंडिया कैपिटल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गौती ने कहा- "मैं बहुत नर्वस हूं। वास्तव में, जब मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था, मैं फिलहाल उससे काफी ज्यादा दबाव अब महसूस कर रहा हूं। क्योंकि मैंने बहुत लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेला है।"

रोमांच भी भरपूर

रोमांच भी भरपूर

गंभीर ने आगे कहा, ''हालांकि ये एक एक्साइटिंग चीज है, क्योंकि आपने काफी समय तक क्रिकेट खेला है और जब आप वापसी करते हैं और इस तरह के टूर्नामेंट में इतने बड़े-बड़े प्लेयर्स के साथ खेलते हैं तो फिर वो काफी शानदार होता है। ये काफी चैलेंजिंग भी होगा, क्योंकि कप्तानी हमेशा से ही काफी चुनौतीपूर्ण काम रहा है। मुझे हमेशा खुद और अपने प्लेयर्स से काफी सारी उम्मीदें रहती हैं।''

2018 में लिया था संन्यास

2018 में लिया था संन्यास

टीम इंडिया को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे विश्व कप जीताने में अहम योगदान देने वाले गौतम गंभीर ने 2018 में आईपीएल समेत क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। गौती ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों में 42 की औसत से 4154 रन, 147 वनडे में 40 की औसत से 5238 रन और 37 T20I में 932 रन बनाए।

इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीमें

इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीमें

  • इंडिया कैपिटल्स- गौतम गंभीर (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जैक्स कैलिस, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रॉस टेलर, रवि बोपारा, असगर अफगान, फरवेज महरूफ, प्रोस्पर उत्सेया, मशरफे मुर्तजा, लियाम प्लंकेट, मिशेल जॉनसन, जॉन मूनी, रजत भाटिया, पंकज सिंह , प्रवीण तांबे।
  • गुजरात जायंट्स- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एल्टन चिगुंबुरा, डेनियल विटोरी, क्रिस गेल, जोगिंदर शर्मा, क्रिस ट्रेमलेट, लेंडल सिमंस, केविन ओ ब्रायन, ग्रीम स्वान, अजंता मेंडिस, अशोक डिंडा, स्टुअर्ट बिन्नी, मनविंदर बिस्ला, रिचर्ड लेवी, मिशेल मैक्लेनाघन।

Comments
English summary
I/m very nervous because playing after so long time says Gautam Gambhir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X