क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आयरलैंड को धूल चटाने के बाद अब काउंटी टीम से भिड़ेंगी हार्दिक एंड कंपनी, सामने आया शेड्यूल

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई है। मंगलवार को सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया रोमांचक जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ 2-0 से टी20 श्रृंखला जीतकर अपने नाम की। हालांकि, आयरलैंड फतह करने के बाद भी युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया (Team India) का मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है। दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब इंग्लैंड रवाना होगी। जहां भारत और काउंटी टीमों के बीच दो टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- मोईन अली ने बताया, रोहित शर्मा की जगह किसे करनी चाहिए 5वें टेस्ट में भारत की कप्तानीये भी पढ़ें- मोईन अली ने बताया, रोहित शर्मा की जगह किसे करनी चाहिए 5वें टेस्ट में भारत की कप्तानी

काउंटी टीमों से होंगे दो मुकाबले

काउंटी टीमों से होंगे दो मुकाबले

काउंटी टीम डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम अब दो मैच खेलती हुई नजर आएगी। पहला मुकाबला डर्बीशायर के साथ 1 जुलाई को होगा। ये मैच डर्बी के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जबकि दूसरे मैच में भारत का सामना 3 जुलाई को नॉर्थम्पटनशायर से होगा। ये मुकाबला नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड पर आयोजित होगा।

इन दो टी20 मैचों की दरमियां सीनियर खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच खेल रही होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच ये मैच 1 ये 5 जुलाई के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोविड हो जाने के बाद इस अहम मुकाबले में कप्तानी कौन करेगा ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आयरलैंड के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिल सका था, लेकिन काउंटी टीमों के खिलाफ होने वाले मैचों में भारत के पास कई प्लेयर्स को आजमाने का बढ़िया मौका रहेगा। इन खिलाड़ियों में पहली बार टीम का हिस्सा बनाए गए ओपनिंग बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जैसे नाम शामिल है। इनके अलावा रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, आवेश खान और संजू सैमसन के पास भी खुद को साबित करने का शानदार अवसर रहेगा।

इसी टीम को मिल सकता है इंग्लैंड के खिलाफ मौका

इसी टीम को मिल सकता है इंग्लैंड के खिलाफ मौका

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी कि आयरलैंड दौरे पर गई टीम को ही इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी उतारा जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 5 जुलाई को खत्म होगा और टी20 सीरीज ठीक दो दिन बाद 7 जुलाई से शुरू होगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के पास टेस्ट से खुद को टी20 में फॉर्मेट में ढालने में समय लगेगा। इसी बात को ध्यान में रखकर आयरलैंड वाली टीम को ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मैदान पर उतारा जा सकता है।

आयरलैंड के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम

आयरलैंड के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, राहुल त्रिपाठी , वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच- 7 जुलाई, साउथैम्प्टन

दूसरा टी20 मैच- 9 जुलाई, एजबेस्टन

तीसरा टी20 मैच- 10 जुलाई, नॉटिंघम

Comments
English summary
hardik pandya lead team india to play two matches vs county team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X