क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Flashback 2022: लीडरशिप में बदलाव हुआ, पर नतीजे में नहीं, टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रहा ये साल

साल बीतते-बीतते टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजरें डालें तो स्थिति बहुत उत्साहजनक नहीं दिखती है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार से 2022 की शुरुआत की और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में अप्रत्याशित हार भी अंत में देख ली।

Google Oneindia News
Flashback 2022 Team India

साल 2022 टीम इंडिया के लिए बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा जहां पर भारत ने क्रिकेट में नया कप्तान और कोच देखा। ये साल रोहित और द्रविड़ को एक जोड़ी के तौर पर बहुत लोकप्रिय कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मजेदार बात ये है कि रोहित पहले ही आईपीएल में कप्तानी के चलते धोनी जैसे लोकप्रिय लीडर थे और द्रविड़ एनसीए के साथ जूनियर लेवल पर किए गए अपने काम के लिए बहुत ही चर्चित कोच और मेंटर थे। बीसीसीआई ने रवि शास्त्री-विराट कोहली के युग के अंत के बाद रोहित-द्रविड़ को वो काम सौंप दिया जिसमें फैंस उनको देखना चाहते थे।

नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं

नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं

पर अफसोस भारतीय टीम को इसके नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं मिले। साल 2022 में पहला टेस्ट विराट कोहली की कप्तानी में खेला गया था जहां भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हार मिली। फिर भारत केपटाउन में भी हार गया और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार मिली जिसके बाद कोहली ने कप्तानी छोड़ दी। हालांकि जैसा की पूरे साल देखने को मिलता रहा रोहित तब भी वनडे में चोट के चलते नहीं खेले और केएल राहुल की कमान में भारत 3-0 से साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज हारा। रोहित की फिटनेस इस साल सबसे खराब स्थिति में देखी गई।

इसके बाद टीम अपने घर में वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी कमजोर टीमों से तो जीत जाती है लेकिन जब रीशेड्यूल टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जाती है तब हार जाती है। हालांकि फिर सफेद गेंद सीरीज में अच्छा किया जाता है। भारत को तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में 2-1 से जीत मिलती है लेकिन बाद में पूरे साल ऐसी सफलता का मजा नहीं चखने को मिलता।

वर्ल्ड कप में बुरी तरह हारकर बाहर हुए

वर्ल्ड कप में बुरी तरह हारकर बाहर हुए

भारत को करारी असफलता का झटका देने दो बैक टू बैक प्रतियोगिताएं आई। पहला था एशिया कप जो सितंबर में यूएई में हुआ और भारत सुपर-4 स्टेज से ही बाहर हो गया। यहां साबित हो गया मल्टीनेशन इवेंट में प्रदर्शन वही ढाक के तीन पात है लेकिन इससे भी बुरा आना बाकी था। एशिया कप के बाद भारत ने अक्टूबर में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर बुलाकर टी20 द्विपक्षीय सीरीज में हराने में कामबायी हासिल की लेकिन अक्टूबर के मध्य में शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर खिताब तक नहीं पहुंच पाया जबकि उनको आईसीसी ने आसान ग्रुप स्टेज दी थी जिसके चलते सेमीफाइनल में बर्थ तो पक्की हुई लेकिन वहां अंग्रेजों ने बुरी तरह से उनको 16 ओवर में 10 विकेट शेष रहते हरा दिया।

दर्दनाक कहानी यहीं पर खत्म नहीं हुई

दर्दनाक कहानी यहीं पर खत्म नहीं हुई

दर्दनाक कहानी यहीं पर खत्म नहीं हुई क्योंकि साल का अंत आते-आते भारत बांग्लादेश के दौरे पर था जहां उनको तीन मैचों की वनडे सीरीज में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। अब भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। रोहित शर्मा फिर से चोट के चलते गायब हैं। उनकी फिटनेस पर शुरू से सवालिया निशान हैं और वे शायद तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का बोझ अपने कंधों पर झेल नहीं पाएंगे।

'दुकान वाले पैसे नहीं लेते थे', रिजवान ने बताया भारत पर जीत के बाद उनके लिए सब मुफ्त हो गया था'दुकान वाले पैसे नहीं लेते थे', रिजवान ने बताया भारत पर जीत के बाद उनके लिए सब मुफ्त हो गया था

Comments
English summary
Flashback 2022: Team India disappointments continues despite leadership changes, lost two major multination events
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X