क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'पतला है तो लोग कम समझते हैं, पर वो बड़े छक्के मारता है', फाफ डुप्लेसिस ने इस भारतीय खिलाड़ी की तारीफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 13वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिये दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने मैच जिताने का काम किया और जब आरसीबी की टीम को 45 गेंदों में 83 रन की दरकार थी तब 12 रन प्रति ओवर की औसत से रन बनाये और 19.1 ओवर में ही मैच को जीत लिया। आरसीबी की टीम को जीत के लिये 170 रनों की दरकार थी लेकिन उसने 12.3 ओवर्स में महज 87 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिये थे।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस मैच में दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने आरसीबी के लिये मैच बचाने का काम किया और मध्यक्रम में उतरकर मैच को बचाया। जीत के बाद आरसीबी के नये कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने इस जोड़ी की जमकर तारीफ की है।

और पढ़ें: KKR vs MI: मुंबई ने दिया बेबी एबी को डेब्यू का मौका, केकेआर ने टॉस जीत किये दो बदलाव

हमारे खिलाड़ियों ने कैरेक्टर दर्शाया

हमारे खिलाड़ियों ने कैरेक्टर दर्शाया

डुप्लेसिस ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने रन चेज किया है वो इन प्लेयर्स का कैरेक्टर दर्शाता है और बताता है कि इन दोनों में कितना ज्यादा टैलेंट है।

उन्होंने कहा,'मैच हाथ से इतना दूर निकल जाने के बाद आपको रन चेज करने के लिये कुछ बड़े कैरेक्टर चाहिये होते हैं और दिनेश कार्ति उन महान खिलाड़ियों में से हैं जो वो कैरेक्टर लेकर आते हैं। दबाव के अंदर उनका संयम देखने लायक रहा, वह काफी शांत रहते हैं और हमारी टीम के लिये बहुत अहम हैं। हमने 18वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जोश ने फिर अच्छे शॉटस लगाये। हमें वो स्कोर मिला जो औसत से थोड़ा ज्यादा था क्योंकि यहां पर स्पिन भी हो रही थी। हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन युजी (चहल) ने उनकी वापसी कराने के लिये अच्छी गेंदबाजी की।'

वो लंबे-लंबे छक्के लगाता है

वो लंबे-लंबे छक्के लगाता है

आरसीबी के लिये अब तक इस सीजन मिली जीत की बात करें तो दिनेश कार्तिक ने अहम योगदान दिया है और राजस्थान के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 23 गेंदों का सामना कर नाबाद 44 रन बनाये तो वहीं पर शाहबाज अहमद ने 26 गेंदों में 45 रन का योगदान दिया। मैच के बाद कप्तान डुप्लेसिस ने शाहबाज के दुबले-पलते शरीर की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो बड़े लंबे छक्के लगा सकते हैं।

उन्होंने कहा,'शाहबाज का दुबला-पतला शरीर देख कर लोगों को लगता है कि वो बड़े शॉट नहीं लगा सकते हैं, पर सच्चाई तो यह है कि वो सिर्फ छक्के नहीं बल्कि बड़े लंबे-लंबे छक्के लगा सकता है।'

हमने खुद को साबित किया

हमने खुद को साबित किया

गौरतलब है कि शाहबाज अहमद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाते हुए 3 शॉटस मारने का काम किया था।

डुप्लेसिस ने आगे कहा,'मेरे लिये इस मैच में सबसे अच्छी बात यह रही कि हमने फिर से वो साबित किया है कि हम वहां से मैच जीत सकते हैं जहां से कोई और सोचता भी नहीं है। हमने शाहबाज से आज गेंदबाजी नहीं करायी क्योंकि गेंद गीली हो गई थी और इस बायें हाथ के गेंदबाज के साथ होने का हमें काफी फायदा मिला है। वो इस सीजन टीम के लिये अहम हिस्सा बनने वाले हैं।'

Comments
English summary
Faf du Plessis on Shahbaz Ahmed ipl 2022 Says he is skinny but can smash huge Sixes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X