क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंग्लैंड की बॉजबॉल की हवा निकालने के बाद प्रोटियाज कप्तान डीन एल्गर ने ली अंग्रेजों पर चुटकी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 अगस्त: ब्रेंडन मैकुलम के कप्तान बनने के बाद इग्लैंड की क्रिकेट में बॉजबॉल कुछ ज्यादा हो रहा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार, 19 अगस्त को लॉर्ड्स में इसकी हवा निकालकर रख दी और इंग्लैंड को भारी हार के बाद बहुत पीछे दिखाया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने भी इंग्लैंड पर चुटकी लेने का कोई मौका नहीं गंवाया, उन्होंने कहा कि उन्होंने सोचा था कि इंग्लैंड बॉजबॉलिंग की बदौलत दूसरे दिन पर उनके सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा।

 डीन एल्गर ने ली अंग्रेजों पर चुटकी

डीन एल्गर ने ली अंग्रेजों पर चुटकी

उन्होंने मैच के बाद कहा, "सोचा नहीं (यह आसान टेस्ट होगा), खासकर आज सुबह उठकर। हमने सोचा कि वे कड़ी बल्लेबाजी करेंगे और बड़ी बढ़त हासिल करेंगे। जब हमारी गेंदबाजी की बारी थी, तो हमें गेंद को सही जगह पर रखना था।"

लॉर्ड्स में दर्शकों की जबरदस्त जीत के पीछे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मुख्य कारण थे क्योंकि दो पारियों में उन्होंने 18 विकेट लिए थे।

लड़कों ने बहुत अच्छा काम किया

लड़कों ने बहुत अच्छा काम किया

प्रोटियाज कप्तान ने आगे कहा, "लड़कों ने बहुत अच्छा काम किया। ये एक युवा टीम है। पर्दे के पीछे काफी सोच-विचारने का बढ़िया काम चल रहा है। कोच अच्छे हैं, बढ़िया सलाह देते हैं। चीजें सही गई हैं, कैगिसो को विकेट मिले, एनरिक ने बहुत तेज गेंदबाजी की।"

वहीं अपने बारे में पूछे जाने पर एल्गर ने कहा कि वह लगातार एक कप्तान के रूप में सुधार करना चाहते हैं और उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार सॉर्ल इरवी की इंग्लिश तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनकी धैर्यपूर्ण पारी की प्रशंसा की।

अंग्रेजों की बहुत बुरी हार

अंग्रेजों की बहुत बुरी हार

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 326 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 165 और 149 रन बनाकर ढेर हो गई। कैगिसो रबाडा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए, नॉर्टजे को 3 विकेट मिले थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने डीन एल्गर (47) और सॉर्ल इरवी (73) की पारियों के दम पर ठोस शुरुआत की। बाद में गेंदबाजों मॉर्को येन्सन (48) और केशव महाराज (41) ने उपयोगी योगदान दिया।

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी मात्र 149 रनों पर ढेर हो गई। इस बार रबाडा ने दो, नोर्टजे ने फिर 3, महाराज और येन्सन ने 2-2 विकेट लिए। यह अंग्रेजों की बहुत बुरी हार रही क्योंकि वे एक पारी और 12 रन से हारे।

दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए मैनचेस्टर का रुख करेगा। दूसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से शुरू हो रहा है।

वो भुवनेश्वर कुमार का 'यंग वर्जन' है, 'जिसे टी20 वर्ल्ड कप खेलने से खुद भुवी ही रोक सकते हैं'वो भुवनेश्वर कुमार का 'यंग वर्जन' है, 'जिसे टी20 वर्ल्ड कप खेलने से खुद भुवी ही रोक सकते हैं'

Comments
English summary
ENG vs SA: South Africa captain Dean Elgar makes fun of England Bazball approach after easy win
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X