क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हवा में घूमती गेंद, ये सुहानी सुबह, क्रिकेट का असली जादू तो यहां चल रहा है, गांगुली हुए मुग्ध- VIDEO

Google Oneindia News

लंदन, 2 जून: दो महीने तक आईपीएल का फटाफट क्रिकेट देखने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को टेस्ट क्रिकेट की सुहानी सुबह का दीदार हुआ। गांगुली ने 29 मई की रात को हार्दिक पांड्या को उनके पहले आईपीएल खिताब की ट्रॉफी सौंप दी थी। दादा जानते हैं आईपीएल भारत के क्रिकेट के लिए कितना अहम हैं। साथ ही वे पूर्व टेस्ट कप्तान भी हैं जो खेल के इस फॉर्मेट की असलियत जानते हैं। क्रिकेट खेल चुके तमाम दिग्गजों को पता है टेस्ट फॉर्मेट उनके लिए क्या है। गांगुली ने जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच की सुबह देखी तो वह झूम उठे।

लॉर्ड्स के मैदान पर गेंद स्विंग कर रही थी

लॉर्ड्स के मैदान पर गेंद स्विंग कर रही थी

लॉर्ड्स के मैदान पर गेंद स्विंग कर रही थी और सामने थे इस कला के सुल्तान जेम्स एंडरसन सामने थे तो गांगुली के पास तारीफ करने के सिवा और कुछ नहीं बचा।

जेम्स एंडरसन एक टेस्ट सीरीज से खुद को बाहर करने के बाद कहा था कि वे नहीं जानते अब उनका करियर कहां जाने वाला हैं। लेकिन जिमी इस टेस्ट के साथ वापस आए और 2 रनों के स्कोर पर दो किवी बल्लेबाजों को निगल चुके थे। टॉम लॉथम और विल यंग जिमी के सामने टिक नहीं सके।

 विल यंग के आउट का वीडियो शेयर किया

विल यंग के आउट का वीडियो शेयर किया

सौरव गांगुली ने विल यंग के आउट का वीडियो शेयर किया है, जहां पर जेम्स एंडरसन की आउट स्विंग खूबसूरती से बैट का किनारा लेकर जॉनी बेयरस्टो के हाथों में समा जाती है। बेयरस्टो बड़ा ही जबरदस्त कैच लेते हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के लिए अपनी टेलीविजन स्क्रीन से चिपके हुए इंग्लिश समर की शुरुआत का आनंद ले रहे थे।

जब गेंद स्विंग कर रही हो तो..

सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर कहा कि जब गेंद स्विंग कर रही हो तो सफेद रंग में एक्शन देखने से बेहतर खेल में कुछ नहीं है। गांगुली ने गुरुवार सुबह नई गेंद से न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले जेम्स एंडरसन की एक क्लिप साझा की।

गांगुली ने कहा, "यह कितना फ्रैश है। टेस्ट मैच की लाल गेंद की स्विंग शुरुआत, सफेद रंग में क्रिकेट के साथ खेल में इससे बेहतर कुछ नहीं। एक टेस्ट की सुबह।"

इसी समर में भारत भी एक टेस्ट खेलेगा

इसी समर में भारत भी एक टेस्ट खेलेगा

इंग्लिश समर में काफी क्रिकेट खेला जाता है क्योंकि इस दौरान वहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है। ये इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज है। इसी समर में भारत भी पिछले साल के बचे हुए एक टेस्ट में बेन स्टोक्स एंड कंपनी से मुकाबला करेगा।

गुरुवार को, न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना, लेकिन एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैटी पॉट्स ब्लैककैप्स के बल्लेबाजी क्रम को जल्दी झटका दिया।

जेम्स एंडरसन 4 विकेट लेने में कामयाब रहे

इस मैच में शानदार वापसी करने वाले जेम्स एंडरसन 4 विकेट लेने में कामयाब रहे और न्यूजीलैंड की पारी को 132 रनों पर समेटने में भी अहम भूमिका निभाई। मैच की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी मैटी पॉट्स ने की जो दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने 9.2 ओवर में 4 मेडल फेंककर 13 रन देकर चार विकेट लिए।

एंडरसन की सनसनाती स्विंग, पॉट्स की शानदार गेंदबाजी ने कीवियों को 132 रनों पर ढेर कियाएंडरसन की सनसनाती स्विंग, पॉट्स की शानदार गेंदबाजी ने कीवियों को 132 रनों पर ढेर किया

Comments
English summary
ENG vs NZ 1st Test: Sourav Ganguly was enchanted by 1st session in Lord's
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X