क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 WC में खराब प्रदर्शन के बाद ‘नस्लीय टिप्पणी’ का शिकार हुआ था ये खिलाड़ी, अब तोड़ी चुप्पी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 23: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। जॉर्डन का ऐसा कहना है कि पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान फैंस ने उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया था। तेज गेंदबाज के अनुसार, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर ना सिर्फ उनको टारगेट किया गया, बल्कि उनको काफी गंदी-गंदी बातें भी कही गईं।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने खरीदी Jaguar F-type स्पोर्ट्स कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

5 विकेट से हारी थी इंग्लैंड की टीम

5 विकेट से हारी थी इंग्लैंड की टीम

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया था, जहां कीवी टीम ने ओएन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम को 5 विकेट से हराया था। मैच में न्यूजीलैंड के सामने 167 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया था।

मुकाबले में क्रिस जॉर्डन ने अपने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 31 रन खर्च कर दिए थे और उनको टीम की हार का मुख्य दोषी माना जा रहा था।

लंबे समय के बाद तोड़ी चुप्पी

लंबे समय के बाद तोड़ी चुप्पी

टी20 वर्ल्ड कप के लगभग 9 महीने के बाद क्रिस जॉर्डन ने उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। mirror.co.uk से बात करते हुए उन्होंने कहा, "आठ महीने पहले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में चीजें हमारे अनुकूल नहीं थीं। सोशल मीडिया मेरे खिलाफ काफी कठोर था। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मेरी तस्वीरों पर और मुझे मैसेज पर नस्लवादी टिप्पणियां की जा रही थीं। ऐसा इसलिए हो रहा था, क्योंकि हमारी टीम सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। लोगों को लगा कि इसमें मेरा बहुत बड़ा हाथ है।"

टूर्नामेंट में किया था मिला-जुला प्रदर्शन

टूर्नामेंट में किया था मिला-जुला प्रदर्शन

इंग्लैंड की टीम को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने का फेवरेट माना जा रहा था, टीम ने ग्रुप स्टेज में 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की थी और प्वॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर थी। हालांकि, सेमीफाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा। पूरे टूर्नामेंट में क्रिस जॉर्डन का प्रदर्शन मिला-जुला रहा था। 6 मैचों में इंग्लिश पेसर ने 21.67 की औसत से कुल 6 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी लगभग 7 के आसपास (6.84) की थी।

इंग्लैंड क्रिकेट का ड्रेसिंग रूम सबसे अलग

इंग्लैंड क्रिकेट का ड्रेसिंग रूम सबसे अलग

क्रिस जॉर्डन ने आगे कहा, "मेरे दृष्टिकोण से, इंग्लैंड की टीम वर्तमान में बहुत ही शानदार है। मुझे पता है कि मैंने उस चेंजिंग रूम में कुछ बहुत अच्छे दोस्त बनाए हैं।'' उन्होंने आगे कहा, ''इसका श्रेय ओएन मोर्गन और जो रूट जैसे दिग्गजों को जाता है क्योंकि हमारा चेंजिंग रूम सबसे अलग (विश्व क्रिकेट में) है।"

'काश तुम और खेल पाते', बेन स्टोक्स के ODI रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए Yuvraj Singh'काश तुम और खेल पाते', बेन स्टोक्स के ODI रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए Yuvraj Singh

जॉर्डन का इंटरनेशनल करियर

जॉर्डन का इंटरनेशनल करियर

33 वर्षीय क्रिस जॉर्डन पेशे से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के लिए उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2014 में किया था। 8 टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 35.81 की औसत से 21 विकेट, 34 वनडे मैचों में 35.8 की औसत से 45 और 78 T20I मुकाबलों में 26.55 की औसत के साथ कुल 88 विकेट दर्ज हैं।

English summary
Chris Jordan was the victim of racist remarks during T20 World Cup
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X