क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, बुमराह के अलावा यह खिलाड़ी भी नहीं हैं टीम का हिस्सा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अगस्त 08। एशिया कप 2022 के खिलाफ बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने टीम की घोषणा कर दी है। 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टी20 फॉर्मेट टूर्नामेंट के लिए टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर किया गया है। बताया जा रहा है कि बुमराह पीठ की चोट के कारण एशिया कप नहीं खेल पाएंगे। हालांकि वो टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे और वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी रहेंगे। एशिया कप में बुमराह का टीम से बाहर होना एक बड़ा झटका है।

Recommended Video

Asia Cup: Indian Team टीम का ऐलान, कई खिलाड़ियों को आराम,Virat की हुई वापसी | वनइंडिया हिंदी*Cricket
केएल राहुल और विराट कोहली की भी हुई वापसी

केएल राहुल और विराट कोहली की भी हुई वापसी

इसके अलावा एशिया कप 2022 में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल उनके ओपनिंग पार्टनर होंगे। वहीं तीन नंबर के लिए विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। आपको बता दें कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। इसके बाद 18 अगस्त से शुरू होने वाले जिम्बाब्वे टूर के लिए भी विराट को आराम दिया गया है।

अर्शदीप और रवि बिश्नोई हैं टीम का हिस्सा

अर्शदीप और रवि बिश्नोई हैं टीम का हिस्सा

इसके अलावा चयनकर्ताओं ने अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ किए अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया है। यह दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप के लिए यूएई जाएंगे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और आवेश खान को भी टीम में रखा है। वहीं जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। एशिया कप में भारतीय टीम तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ जाएगी। हार्दिक पांड्या चौथे गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।

श्रेयस अय्यर हैं स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में

श्रेयस अय्यर हैं स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में

आपको बता दें कि टीम में जिस खिलाड़ी को शामिल नहीं करके चयनकर्ताओं ने चौंकाया है, वो नाम है श्रेयस अय्यर का, जी हां अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि उन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है। स्टैंडबाई में अय्यर के अलावा अक्षर पटेल और दीपक चाहर का भी नाम शामिल है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान

एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर!एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर!

Comments
English summary
BCCI announced team india for Asia cup 2022, Bumrah not part of team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X