क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Asia Cup : शाहिद आफरीदी की सुनामी, 60 गेदों पर 124 रन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 अगस्त: एशिया कप का सबसे यादगार शतक शाहिद आफरीदी ने लगाया है। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर आफरीदी ने सिर्फ 53 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के लगाये थे। शतक पूरा करने के बाद वे और आक्रामक हो गये। इसके बाद 7 गेंदों पर उन्होंने 24 रन बनाये। उनकी पारी 124 पर खत्म हुई तब वे 17 चौके और 4 छक्के लगा चुके थे। एशिया कप का यह मैच 2010 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 385 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। एशिया कप में यह अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है।

आतिशी बल्लेबाजी

आतिशी बल्लेबाजी

पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने 1996 में केन्या के खिलाफ डेब्यू किया था। लेकिन इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी की मौका नहीं मिला था। लेकिन जब वे दूसरे मैच में पहली बार बल्लेबाजी के लिए उतरे तो वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक बना दिया था। सिर्फ 37 गेंदों पर सेंचुरी मार दी थी। उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 2014 में तब टूटा जब न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने 36 गेंदों पर सेंचुरी मारी। एक साल बाद ही दक्षिण अफ्रीका के एबी डिबिलियर्स ने कोरी एंडर का रिकॉर्ड तोड़ भी दिया था। डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में शतक लगा कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। बहरहाल बात हो रही है शाहिद आफरीदी की । उनकी तेज-तर्रार पारियों की लंबी फेहरिस्त है। 2005 में उन्होंने भारत के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक लगाया था। 2010 में ही श्रीलंका के खिलाफ 68 गेंदों पर शतक लगाया था। इसी चिरपरिचित अंदज में उन्होंने 2010 के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।

आफरीदी के 60 गेंदों पर 124 रन

आफरीदी के 60 गेंदों पर 124 रन

29वें ओवर में जब असद शफीक के रूप में पांचवां विकेट गिरा तब शाहिद आफरीदी मैदान पर उतरे थे। इस समय पाकिस्तान का स्कोर था 4 विकेट पर 176 रन। 32वें ओवर से आफरीदी ने अपने हाथ खोलने शुरू किये। सोहरावर्दी के इस ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा। मोहम्मदुल्ला के 42 वें ओवर में उन्होंने तीन चौके मारे। फिर शैफुल के 43वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया। अब्दुर रज्जाक के ओवर में आफरीदी ने दो चौकों और एक छक्के के साथ 14 रन बटोरे। वे रौद्र रूप धारण कर चुके थे। 47 वें ओवर में उनका विकेट गिरा। तब तक वे 60 गेदों पर 124 रन बना चुके थे। आफरीदी की इस धुआंधार बैटिंग के कारण अंतिम 9 ओवर में 120 रन बने। कामरान अकमल और अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान) ने इसमें अहम योगदान दिया। पाकिस्तान ने इस मैच को 139 रनों से जीता था। जीत के बाद आफरीदी ने कहा था, मैं कप्तान के रूप में टीम के सामने नजीर पेश करना चाहता था। ऐसा कर के सहयोगी बल्लेबाजों का हौसला बढाना चाहता था। गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी और में अपने शॉट्स का आनंद ले रहा था।

पाकिस्तान के 385 रन, बांग्लादेश 139 रनों से हारा

पाकिस्तान के 385 रन, बांग्लादेश 139 रनों से हारा

आफरीदी, रज्जाक और अकमल बंधुओं की तेज पारियों ने बांग्लादेश की गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से इमरान फरहत, शाहजेब हसन और उमर अकमल ने अर्धशतक लगाये थे। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शैफुल इस्लाम ने 10 ओवरों में 95 रन लुटाये थे। हलांकि उन्हें 3 विकेट भी मिले थे। इसमें आफरीदी का विकेट भी शामिल था। बांग्लादेश के कप्तान शाकिबुल हसन भी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 10 ओवरों में 73 रन दिये थे। तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा ने 5 ओवरों में 47 रन दिये थे। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 386 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन बांग्लादेश बड़े स्कोर के दबाव में आ गया। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से शोएब अख्तर ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने 8 ओवरों में 2 मेडन रखते हुए केवल 22 रन दिये थे और एक विकेट लिया था। पाकिस्तान के स्पिनर अब्दुर रहमान ने भी कसी हुई गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 37 रन दिये थे। आफरीदी ने 10 ओवरों में 54 रन दे कर एक विकेट लिया था। अच्छी गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल सके। जुनैद सिद्दीकी ने जरूर 97 रन बनाये लेकिन उनका एकाकी प्रयास नाकाम रहा। बांग्लादेश 50 ओवरों में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सका। बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए शाहिद आफरीदी को मैन ऑप द मैच करार दिया गया था।

पंजाब किंग्स और अनिल कुंबले की राहें जुदा हुई, नहीं बढ़ाया कोच का कार्यकालपंजाब किंग्स और अनिल कुंबले की राहें जुदा हुई, नहीं बढ़ाया कोच का कार्यकाल

Comments
English summary
Asia Cup: Shahid Afridi Tsunami, when he played 124 off 60 balls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X