क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टूटेगा मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड, Rohit Sharma के पास इतिहास रचने का मौका

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का बढ़िया मौका रहेगा।

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क, 30 अगस्त: एशिया कप का आगाज टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ किया। पाक को रोहित एंड कंपनी ने आखिरी ओवर में दो गेंद शेष रहते 5 विकेट से हराया। अब टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अगला मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के साथ होगा। ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सीधे सुपर-4 में क्वालीफाई कर जाएगा।

भारत या पाकिस्तान नहीं, क्रिकेट की जीत हुई.. हाईवोल्टेज मुकाबले पर सामने आया Kapil Dev का रिएक्शनभारत या पाकिस्तान नहीं, क्रिकेट की जीत हुई.. हाईवोल्टेज मुकाबले पर सामने आया Kapil Dev का रिएक्शन

रोहित के पास बड़ा मौका

रोहित के पास बड़ा मौका

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का बढ़िया मौका रहेगा। दरअसल, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अगर रोहित 77 रन बनाने में सफल रहे, तो एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल ये बड़ा रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है। सचिन इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज है। उन्होंने 23 मैचों में 51.10 की शानदार औसत से कुल 971 रन बनाए। लेकिन अब क्रिकेट के मास्टर का ये रिकॉर्ड बहुत जल्द टूटने वाला है।

कैसा रहा हिटमैन का प्रदर्शन

कैसा रहा हिटमैन का प्रदर्शन

रोहित भारत की ओर से एशिया कप के दोनों फॉर्मेट (वनडे और टी20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। हिटमैन ने अभी तक 28 मैचों में 42.68 की औसत से कुल 895 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक और एक शतक भी देखने को मिला। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अगर वह 77 रन बना लेते हैं, तो ना सिर्फ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेगे बल्कि बतौर भारतीय इस लिस्ट में पहले पायदान पर भी आ जाएंगे।

इस साल कैसा रहा प्रदर्शन

इस साल कैसा रहा प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ अनुभवी ओपनर ने फैंस खासा को निराश किया था और 18 गेंदों में केवल 12 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। वैसे पाक मैच को छोड़ भी दिया जाए तो इस साल टी20 इंटरनेशनल में रोहित का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उनको कई मैचों में बढ़िया स्टार्ट जरूर मिला, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल सके। हिटमैन ने इस साल 14 T20I मैचों में 23.23 की औसत और 134.22 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 302 रन बनाए हैं। 14 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी देखने को मिली।

आईपीएल में भी नहीं चला था बल्ला

आईपीएल में भी नहीं चला था बल्ला

T20I इंटरनेशनल को छोड़ भी दिया जाए, तो आईपीएल के 15वें सीजन में भी रोहित रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने 14 मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए केवल 19.14 की साधारण सी औसत और 120 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 268 रन बनाए थे। पूरे टूर्नामेंट में वो एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके थे। हालांकि, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ रोहित के पास अपनी फॉर्म को पाने का बढ़िया मौका रहेगा।

एशिया कप में बल्ले का बादशाह

एशिया कप में बल्ले का बादशाह

वनडे और टी20 को मिलाकर एशिया कप के अभी तक कुल 14 टूर्नामेंट खेले गए हैं, जिसमें भारत सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीतने में सफल रहा। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 25 मैचों में कुल 1220 रन बनाए।

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) मैच : 25, रन : 1220
  • कुमार संगाकारा (श्रीलंका) मैच : 24, रन : 1075
  • सचिन तेंदुलकर (भारत) मैच : 23, रन : 971
  • शोएब मलिक (पाकिस्तान) मैच : 21, रन : 907
  • रोहित शर्मा (भारत) मैच : 27, रन : 895

English summary
Asia Cup: Rohit Sharma on the verge of breaking Sachin Tendulkar record
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X