क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND VS PAK: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- 'बाबर आजम की सोच मेरी समझ के परे'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अगस्त। एशिया कप में भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त से पाकिस्तान के लोग निराश हैं, तो वहीं पाक टीम भी दिग्गजों के निशाने पर आ गई है। पूर्व स्टार खिलाड़ी शोएब अख्तर ने इस हार के लिए बाबर आजम की लचर कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि इस हार के लिए सिर्फ और सिर्फ बाबर आजम ही जिम्मेदार हैं, उन्होंने PAK की बैटिंग ऑर्डर को भी लेकर प्रश्न खड़े किए हैं।

45 गेंद में 45 रन खेलेगा तो फिर कैसे आगे बात बनेगी?

45 गेंद में 45 रन खेलेगा तो फिर कैसे आगे बात बनेगी?

उन्होंने भड़कते हुए कहा कि 'रिजवान अगर 45 गेंद में 45 रन खेलेगा तो फिर कैसे आगे बात बनेगी? 19 डॉट बाल्स खेली उसने, अब आप खुद ही सोचिए कि आप इतनी डॉट बॉलें पहले दायरे में खेलेंगे तो मुसीबत तो पड़नी ही पड़नी है। दूसरी बात ये कि दोनों ही कैप्टन ने ऐसी बैट सेलेक्शन की है, जिससे टीम ठीक से सेट ना करें।'

IND Vs PAK: 4 साल पहले जिस मैदान से स्ट्रेचर पर गए थे पांड्या,आज वहीं बने Hero, लोगों के बदले जज्बातIND Vs PAK: 4 साल पहले जिस मैदान से स्ट्रेचर पर गए थे पांड्या,आज वहीं बने Hero, लोगों के बदले जज्बात

'बाबर आजम की सोच मेरी समझ के परे'

'बाबर आजम की सोच मेरी समझ के परे'

उन्होंने रोहित शर्मा की भी खिंचाई की, उन्होंने कहा कि 'शर्मा ने ऋषभ पंत को ड्रॉप कर दिया और बाबर ने इफ्तिखार को नंबर चार पर डाल दिया। पता नहीं क्या सोच रहे थे दोनों, उन्होंने कहा कि मैं कितनी दफा कह चुका हूं कि बाबर आजम ओपन ना करें, वो वनडाउन आए और वहां से मैच को आगे ले जाए। जिस तरह से आजम कल कप्तानी कर रहे थे वो मेरी समझ और सोच से परे हैं।'

 'वो भी पता नहीं क्या कर रहे थे'

'वो भी पता नहीं क्या कर रहे थे'

अख्तर ने रोहित शर्मा के लिए भी कहा कि 'वो भी पता नहीं क्या कर रहे थे। पंत को बाहर बिठाना किस लिए था, खैर पांड्या और जडेजा के चलते भारत मैच जीतने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि आगे के मैच अगर पाकिस्तान को जीतने हैं तो बाबर को बहुत सारी बातों पर फोकस करना होगा।'

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

आपको बता रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर जीत के साथ जोरदार आगाज किया है।

हार्दिक पांडया ने मारा जीत का छक्का

मैच में पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से जीत के हीरो हरदिल अजीज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया रहे, जिन्होंने नाबाद 33 रन ठोंके और मैच में तीन विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है।

Comments
English summary
India beat Pakistan, after match Shoaib Akhtar angry, said - 'Babar Azam's thinking is beyond my understanding'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X