क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब फिर बोलेगा Ajinkya Rahane का बल्ला, बतौर कप्तान इस बड़े टूर्नामेंट से करेंगे वापसी

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अगले महीने दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम का ऐलान कर दिया गया है और टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 अगस्त: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अगले महीने से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम का ऐलान कर दिया गया है और टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। रहाणे के अलावा वेस्ट जोन की टीम में शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के नाम भी शामिल है। मुंबई के 9 खिलाड़ियों को वेस्ट जोन की टीम में चुना गया है।

क्रिकेट फैंस का रोमांच हुआ दोगुना, अक्टूबर में फिर खेला जाएगा Asia Cupक्रिकेट फैंस का रोमांच हुआ दोगुना, अक्टूबर में फिर खेला जाएगा Asia Cup

इंजरी के बाद करेंगे वापसी

इंजरी के बाद करेंगे वापसी

आईपीएल-15 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए थे। हेमस्ट्रिंग की चोट के कारण वह लंबे समय से मैदान से दूर थे। इसी साल साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उनको भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद वह रणजी में खेले, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। आईपीएल-15 भी रहाणे का बल्ला खामोश रहा था।

टीम इंडिया में कमबैक करने के लिए अजिंक्य रहाणे जरूर आगामी घरेलू सीजन में रनों की बारिश करना चाहेंगे।

8 सितंबर को शुरू होगा टूर्नामेंट

8 सितंबर को शुरू होगा टूर्नामेंट

दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 8 से 25 सितंबर के बीच तमिलनाडु में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 6 जोन (नॉर्थ जोन, सेंट्रल जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, साउथ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन) की टीमें हिस्सा लेंगी। वेस्ट जोन के लिए जहां अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया है, तो सेंट्रल जोन की अगुआई उत्तर प्रदेश के करण शर्मा संभालते नजर आएंगे।

सेंट्रल जोन की टीम में प्रियम गर्ग, रिंकु सिंह, वेंकटेश अय्यर, अंकित राजपूत और अशोक मनेरिया जैसे नाम शामिल है।

कुछ इस प्रकार है वेस्ट जोन की टीम

कुछ इस प्रकार है वेस्ट जोन की टीम

वेस्ट जोन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान) (मुंबई), पृथ्वी शॉ (मुंबई), यशस्वी जायसवाल (मुंबई), श्रेयस अय्यर (मुंबई), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर) (मुंबई), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुश कोटियन (मुंबई), शार्दुल ठाकुर (मुंबई), राहुल त्रिपाठी (महाराष्ट्र), सत्यजीत बछव (महाराष्ट्र), हेत पटेल (गुजरात), चिंतन गाजा (गुजरात), जयदेव उनादकट (सौराष्ट्र), चिराग जानी (सौराष्ट्र), अतित सेठ (बड़ौदा)।

सेंट्रल जोन की टीम पर एक नजर

सेंट्रल जोन की टीम पर एक नजर

सेंट्रल जोन: करण शर्मा (कप्तान) (उत्तर प्रदेश), शुभम शर्मा (उप-कप्तान) (मध्य प्रदेश), हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर) (मध्य प्रदेश), यश दुबे (मध्य प्रदेश), प्रियम गर्ग (उत्तर प्रदेश), रिंकू सिंह (उत्तर प्रदेश) , अशोक मेनारिया (राजस्थान), अक्षय वाडकर (विकेटकीपर; विदर्भ), गौरव यादव (मध्य प्रदेश), वेंकटेश अय्यर (मध्य प्रदेश), दीपक धपोला (उत्तराखंड), अनिकेत चौधरी (राजस्थान), कुमार कार्तिकेय (मध्य प्रदेश), आदित्य सरवटे (विदर्भ), अंकित राजपूत (उत्तर प्रदेश)।

Comments
English summary
Ajinkya Rahane is set to lead the West Zone in Duleep Trophy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X