क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका मिलना है मुश्किल

आईपीएल 2022 के बाद जून में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 मई: आईपीएल 2022 के बाद जून में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है। हालांकि, इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में चयनकर्ता सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाने वाले हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनको शायद ही इस सीरीज में मौका मिले। इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिनको भारतीय चयनकर्ता शायद दी अपनी स्कीन ऑफ थिंग्स में रखेंगे।

1.भुवनेश्वर कुमार

1.भुवनेश्वर कुमार

इस लिस्ट में पहला नाम भुवनेश्वर कुमार का आता है। आईपीएल 2022 में भुवी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने 13 मैचों में 30 की औसत से कुल 12 विकेट हासिल किए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भुवी टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

भारत के लिए इस साल खेले 4 टी-20 मैचों में 21 के औसत से 5 विकेट झटके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। भुवी को केवल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 3 ओवर में बिना विकेट लिए 25 रन खर्च कर दिए थे।

टीम इंडिया के लिए 59 टी-20 मैचों में भुवी ने 58 विकेट लिए हैं। आईपीएल में भी वह शुरुआती मैचों में लय में नजर नहीं आए थे। 13 मुकाबलों में उन्होंने 7.20 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। साथ ही आगामी विश्व कप, बढ़ती उम्र और युवा तेज गेंदबाजों को ध्यान में रखते हुए शायद ही भुवनेश्वर कुमार को साउथ अफ्रीका सीरीज का हिस्सा बनाया जाए।

Recommended Video

Deepak Chahar Wedding: Deepak Chahar set to tie knot with fiancée Jaya on June 1| वनइंडिया हिन्दी
2. वेंकटेश अय्यर

2. वेंकटेश अय्यर

इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का आता है। आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश को 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। 12 मुकाबलों में अय्यर ने 16.55 के औसत से सिर्फ 182 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक देखने को मिला। गेंदबाजी में भी उन्होंने केवल 4 ओवर डाले और 11.50 की इकोनॉमी से रन खर्च किए।

आईपीएल से पहले वेंकटेश श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में वेंकी ने केवल 5 और विंडीज के खिलाफ 92 रन बनाए थे।

हालिया फॉर्म को ध्यान में रखते हुए अय्यर को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका मिलने के आसार ना के बराबर ही नजर आ रहे हैं।

3. मयंक अग्रवाल

3. मयंक अग्रवाल

लिस्ट में तीसरा नाम मयंक अग्रवाल का नजर आता है। आईपीएल-15 में वह पंजाब किंग्स के लिए बतौर कप्तान खेले, लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा सके। बतौर कप्तान और बल्लेबाज मयंक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। 12 मैचों में उन्होंने 17.73 के साधारण औसत के साथ कुल 195 रन बनाए।

12 पारियों में पंजाब के कप्तान ने मात्र एक अर्धशतक लगाया। अफ्रीका सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल को भी आराम मिलने की संभावना है, लेकिन फिर भी चयनकर्ता इस खराब फॉर्म को देखते हुए शायद ही मयंक पर दांव लगाएं।

ये भी पढ़ें-IPL 2022: दिल्ली के खिलाफ एक साथ 3 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं रोहित शर्माये भी पढ़ें-IPL 2022: दिल्ली के खिलाफ एक साथ 3 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं रोहित शर्मा

Comments
English summary
3 indian players who hardly got chance for upcoming South Africa series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X