क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2007 वर्ल्ड कप के फेमस हीरो जोगिंदर शर्मा ने लिया क्रिकेट से संन्यास, BCCI सचिव को लिखा लेटर

जोगिंदर शर्मा ने हैप्पी रिटायरमेंट घोषित कर दिया है। हरियाणा पुलिस में डीएसपी की पोस्ट पर कार्यरत जोगिंदर क्रिकेट से दूरी नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वे इस खेल में नई संभावनाएं तलाश करते रहेंगे।

Google Oneindia News

Joginder Sharma

भारत के तेज गेंदबाज रहे जोगिंदर शर्मा ने खेल से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। वे T20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में भारतीय टीम की जीत के हीरो थे क्योंकि उन्होंने सबसे जरूरी फाइनल में अहम मौके पर परफॉर्म करके ट्रॉफी जिताई थी। भारत ने ये प्रतियोगिता महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेली थी। जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट की सभी फॉर्म से संन्यास की घोषणा कर दी है। जोगिंदर पिछले काफी समय से क्रिकेट में सक्रिय नहीं थे और वह हरियाणा में पुलिस अफसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई सचिव के नाम लेटर लिखकर अपने हैप्पी रिटायरमेंट की घोषणा की है।

जोगिंदर को हम विश्वकप फाइनल मुकाबले का अंतिम ओवर फेंकने के लिए जानते हैं जो उन्होंने मिस्बाह उल हक के खिलाफ फेंका था और उनका विकेट लेकर भारत को जीत भी दिलाई थी। जोगिंदर की करियर उपलब्धि हालांकि उस T20 वर्ल्ड कप से ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई क्योंकि उन्होंने अपने पूरे करियर में 4 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और सभी उसी विश्व कप में खेले। इसके अलावा वे चार वनडे मैच भी खेल पाए। उन्होंने भारत के लिए 2004 में डेब्यू किया था और 2007 में अपना अंतिम वनडे मैच खेला था।

'बेटा जब तू U19 में था, जब तेरा बाप टेस्ट प्लेयर था', कोहली पर पाक पेसर का विवादित कमेंट वायरल'बेटा जब तू U19 में था, जब तेरा बाप टेस्ट प्लेयर था', कोहली पर पाक पेसर का विवादित कमेंट वायरल

वह घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी में भी सक्रिय रहे और 2017 तक उनकी क्रिकेट की यात्रा चली। इस दौरान जोगिंदर हरियाणा पुलिस में डीएसपी की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते रहे। वे मौजूदा समय में इसी पोस्ट पर तैनात हैं और उन्होंने बोर्ड सचिव के नाम लेटर लिखते हुए कहा है कि, मेरी यात्रा 2002 से 2017 तक बहुत ही वंडरफुल रही और भारत को खेल में उच्चतम स्तर पर रिप्रजेंट करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का आभारी हूं जिन्होंने मुझे अवसर दिए। इसके साथ ही जोगिदर ने टीम के साथियों, सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया। वे फैंस का भी धन्यवाद देना नहीं भूले जिन्होंने उनको मोटिवेशन प्रदान किया। अंत में उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को उनके प्रेम और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Recommended Video

Women IPL: Auction Date हुई Final, 5 टीमें लगाएंगी बोलियां, Mumbai में होगी नीलामी | वनइंडिया हिंदी

संन्यास का मतलब यह नहीं है कि जोगिंदर के लिए दुनिया केवल पुलिस की नौकरी में ही सिमट गई है क्योंकि उन्होंने कहा है कि वह क्रिकेट की दुनिया में अपने लिए नए अवसरों को खोजते रहेगे और खेल में भागीदारी करना जारी रखेंगे। अब कई किस्म की लीग क्रिकेट चलाई जा रही हैं जिसमें भी वे खेल सकते हैं। जोगिंदर मानते हैं कि वे अभी भी क्रिकेटर है लेकिन उनके लिए यात्रा नई है और वे जीवन के इस नए चैप्टर के लिए उत्सुक हैं।

Comments
English summary
2007 World Cup hero Joginder Sharma announces his retirement from all format of cricket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X