क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Food Poisoning in Sidhi : मेले में पानी पुरी खाने से 200 लोग बीमार, फूड पॉइजनिंग से मचा हड़कंप

सीधी जिले में जहरीला पदार्थ खाने से 200 से अधिक लोग बीमार हो गए। जिसमें बच्चों की संख्या अधिक होती है।

Google Oneindia News
Food Poisoning in Sidhi

सीधी जिला के रामपुर नैकिन तहसील के भितरी गांव के समीप सोन नदी के किनारे महेशन घाट पर लगे मकर संक्रांति मेले चाट खाने के बाद 200 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। उल्टी दस्त और पेट दर्द होने पर लोग रामपुर नैकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बीती रात पीड़ितों की संख्या बढ़ने पर सिंगरौली रीवा जिले से एंबुलेंस बुलाकर मरीजों को सेमरिया, चुरहट जिला अस्पताल सीधी और रीवा भेजा गया है। बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हैं।

बताया जा रहा है, भितरी गांव में सोन नदी के किनारे मकर संक्रांति के उपलक्ष में लगे मेले में आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग पहुंचे थे। मेले में लोगों ने फुलकी के साथ ही अन्य फास्ट फूड खाया। कुछ देर बाद उनको उल्टी दस्त, पेट दर्द की परेशानी शुरू हुई तो घर वापस उठने लगे। शनिवार की शाम को 80 से ज्यादा पीडि़त सामने आए तो अस्पताल ले जाना शुरू किया गया। चिकित्सकों ने पीडि़तों से जानकारी ली तो पता चला कि बीमार लोगों ने मेले में चार्ट फुलकी खाया था।

Recommended Video

मेले में पानी पुरी खाने से 200 लोग बीमार, फूड पॉइजनिंग से मचा हड़कंप
इन गांवों के लोग हुए बीमार

इन गांवों के लोग हुए बीमार

फूड प्वाइजनिंग के शिकार सबसे अधिक भितरी गांव के हैं। साथ ही कुआं, कटौली, बडखऱा, ममदर, झलवार, कोठिया, पैकनिया, समेत आस-पास के गांवों के लोग हैं।

एक दर्जन सीधी, चार रीवा रेफर

एक दर्जन सीधी, चार रीवा रेफर

बीमार लोगों को एक दर्जन से ज्यादा देर रात जिला अस्पताल सीधी भेजा गया। वही चार की हालत गंभीर होने पर रीवा रेफर किया गया। शेष का रामपुरनैकिन, सेमरिया, चुरहट सीएचसी में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉक्टर आइजे गुप्ता के अनुसार सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।

रीवा और सिंगरौली से भी मंगाई गई एंबुलेंस

रीवा और सिंगरौली से भी मंगाई गई एंबुलेंस

पीडि़तों की संख्या बढऩे पर रीवा जिले से और सिंगरौली जिले से भी एंबुलेंस मंगाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात तक प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर मरीजों की तलाश कर उन्हें अस्पताल पहुंचाने में जुटी रही है। रामपुर नैकिन सीएचसी में आधा सैकड़ा से अधिक बीमार लोगों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिला मुख्यालय के साथ ही चुरहट अस्पताल से चिकित्सक और अन्य स्टाफ भेजा गया। इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही।

साकेत मालवीय, कलेक्टर सीधी

साकेत मालवीय, कलेक्टर सीधी

कलेक्टर ने 200 लोगों के बीमार होने की पुष्टि की है और अब पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच टीम गठित कर दी है। मेले में दूषित खाद्य सामग्री खाने से बीमारों को रामपुर नैकिन अस्पताल में एडमिट कराकर इलाज सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जिला अस्पताल से भी चिकित्सकों की टीम रवाना कर दी गई है।

यह भी पढ़ें - Satna news : पानीपूरी खाने से 3 लोग बीमार, बेखौफ हो रहा मिलावटी खाद सामग्री का कारोबारयह भी पढ़ें - Satna news : पानीपूरी खाने से 3 लोग बीमार, बेखौफ हो रहा मिलावटी खाद सामग्री का कारोबार

Comments
English summary
Food Poisoning in Sidhi Makar Sankranti Mela Son Nadi 200, Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X