सिद्धार्थनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Siddharthnagar News: बाढ़ पीड़ितों ने विवाह घर में ली थी शरण,पिलर गिरने से तीन की मौत

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव में बाढ़ पीड़ितों ने विवाह घर में शरण ली थी। रविवार रात में खाना खाने के बाद बाढ़ पीड़ित सोने चले गए। इसी बीच विवाह घर का पिलर गिर गया और तीन लोगों की मौत

Google Oneindia News

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में बाढ़ की मार झेल रहे पीड़ितों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक तो घरों में पानी घुसने के कारण उन्हें कई अन्य स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है तो दूसरी ओर शरण स्थली भी उनके मौत का कारण बन रही है। सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव में बाढ़ पीड़ितों ने विवाह घर में शरण ली थी। रविवार रात में खाना खाने के बाद बाढ़ पीड़ित सोने चले गए। इसी बीच विवाह घर का पिलर गिर गया और तीन लोगों की मौत हो गयी।

siddharthnagr

जानकारी के मुताबिक, भरवठिया मुस्तहकम गांव के विवाह घर में चार दर्जन से अधिक लोगों ने शरण ले रखी है। इसी विवाह घर में बुधिराम व राजकुमार का परिवार भी शरण लिए हुआ है। खाना खाकर सोने गए इन लोगों को यह क्या पता था कि इसमें से तीन लोगों की मौत हो जाएगी। विवाह घर का पिलर गिरा और राजकुमार का लड़का राजसिंह चौहान (13) की घटना स्थल पर मौत हो गयी। वहीं पूनम (18) व रिंका (24) पुत्री बुधिराम, सुमन पत्नी दुक्खी (60) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें पीएचसी भनवापुर लाया गया। यहां से पूनम व रिंका को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।जहां जाते समय दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना स्थल पर पहुंचे डुमारियागंज के तहसीदार अरुण वर्मा ने परिजनों से मुलाकात की व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की मांग करने लगे। लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए।

Gorakhpur News: शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरुम में लगी भीषण आग,भारी नुकसानGorakhpur News: शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरुम में लगी भीषण आग,भारी नुकसान

ग्रामीणों ने गांव में बने विवाह घर के निर्माण कार्य के जांच की मांग की है। उनका कहना है कि आखिर इसका निर्माण किस तरह किया गया था कि महज पचास लोगों के रहने पर पिलर गिर गई। अगर बारात आयी होती तो क्या होता।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार डुमरियागंज अरूण वर्मा प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज संजय कुमार मिश्र मृतक के परिजनों से शव का पीएम कराने का मनुहार कर रहे थे मगर परिजन पीएम के लिए तैयार नहीं हुए।

Comments
English summary
Flood victims took shelter in the marriage house, three died due to falling pillar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X