सिद्धार्थनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Siddharthnagar: दो बेटियों व पत्नी के साथ बह गया रिक्शा चालक,मामले को झूठा बताने में लगा रहा प्रशासन

सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ के पानी में एक ही परिवार के चार लोग बह गए।दु:ख की बात यह है कि सिद्धार्थनगर की पुलिस व प्रशासन इस मामले को दबाने में जुटे रहे।जहां इस हादसे में रिक्शा चालक, पत्नी व दो बेटियों बह गयी हैं,वहीं प

Google Oneindia News

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ के पानी में एक ही परिवार के चार लोग बह गए।दु:ख की बात यह है कि सिद्धार्थनगर की पुलिस व प्रशासन इस मामले को दबाने में जुटे रहे।जहां इस हादसे में रिक्शा चालक, पत्नी व दो बेटियों बह गयी हैं,वहीं प्रशासन देर रात तक इस घटना को झूठा बताता रहा।अभी इनके शव बरामद नहीं हुए हैं।एनडीआरएफ सहित कई टीमें उनकी तलाश में लगी हैं।

flood

जानकारी के मुताबिक, रिक्शा चालक नरेन्द्र पुत्र सुदामा कठेला समयमाता थाना क्षेत्र के पचपेड़वा का रहने वाला है।वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था।मंगलवार देर शाम वह वहां से अपने घर लौट रहा था। उसके साथ में उसकी पत्नी राजमती व दो वर्षीया बेटी अनामिका व एक वर्षीया बेटी अनुष्का भी साथ में थे।बढ़नी-इटवा मार्ग पर पानी चढ़ गया था। बिगौवा नाले के सड़क पर पानी की तेज धारा बह रही थी। कुछ लोगाें ने रिक्शा चालक को रोकने की कोशिश की। नरेन्द्र बात को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गया। थोड़ी दूर आगे जाने पर वह परिवार समेत बाढ़ के पानी में बह गए। इस दौरान कुछ लोगों ने रिक्शे से उनके जाने का वीडियो फुटेज भी तैयार किया था।

Gorakhpur Airport से दिल्ली व मुबंई के लिए बढ़ेगी उड़ानों की संख्याGorakhpur Airport से दिल्ली व मुबंई के लिए बढ़ेगी उड़ानों की संख्या

मामले को झूठा बताता रहा प्रशासन
इस घटना ने सिद्धार्थनगर पुलिस व प्रशासन की सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी।प्रशासन इस मामले को अंत तक झूठा बताता रहा। प्रशासनिक अधिकारी यह बताते रहे कि रिक्शा चालक अपने घर है और वह जिंदा है।

ढेबरुआ थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा पहले तो इस मामले को पूरा झूठा बता रहे थे।अब वह टीम के साथ चारों की तलाश में जुटे हैं।उन्होंने बताया कि गोताखोरो की सहायता से चारों की तलाश की जा रही है।अभी किसी का शव नहीं मिला है।

Comments
English summary
four people of same family drowned in flood water in siddharthnagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X