टायर फटने के बाद तेल के टैंकर में लगी भीषण आग, दो जिंदा जले, कई लोगों के घर तबाह
Shimla news, शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नालागढ़ इलाके में एक दर्दनाक हादसे में एक तेल टैंकर में आग लगने से दो लोगों जिंदा जलकर मर गए। लोगों ने आग को काबू पाने की कोशिश की लेकिन इससे पहले टैंकर में सवार दो लोग जल कर मर गये। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। जिसके बाद मामले की जांच जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिला सिरमौर के नालागढ़ के पास माजरा में एक तेल से भरे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। आग से टैंकर में चालक समेत दो लोग जिंदा जल गए। यह टैंकर पंजाब के बठिंडा से नालागढ़ तेल लेकर आ रहा था। तभी माजरा के पास टैंकर का टायर फट गया और खंबे से टकराकर पलट गया। इससे टैंकर में आग लग गई। वहां आसपास चल रहे लोग अपनी जान बचाने के लिये भागने लगे,वहीं किसी राहगीर ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। दमकल विभाग नालागढ़ की टीम ने करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी बद्दी बिंदुरानी सचदेवा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले ,जिला शिमला के कोटखाई तहसील के कोटी गांव में भीषण अग्निकांड में आठ घर जल कर राख हो गए। देखते ही देखते एक के बाद एक मकान इसकी चपेट में आ गए। अधिकांश मकान लकड़ी के बने हुए थे, जिसके चलते आग तेजी से फैली। आग लगने की इस घटना में एक गाय भी जिंदा जल गई। आग लगने से पूरे कोटी गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग में करीब 16 परिवारों के घर जलकर राख हो गए। इसी बीच आसपास के गावों से लोग मदद के लिए पहुंचे।
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मौके पर कोटखाई व जुब्बल से पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कोटखाई पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।