संत कबीर नगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रॉयल कार में कुछ यूं सज-धज कर निकली बेटी की बारात, लाडली ने पूरा किया मां-बाप का सपना

संतकबीरनगर में दुल्हन पूजा ने अपने माता-पिता के अरमानों को पूरा करने के लिए खुद की बारात निकाली। इस अनोखी बारात में पूजा रॉयल कार में सवार थी, तो वहीं बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर बाराती नाचे हुए कार के आगे-आगे चल रहे थे।

Google Oneindia News

Sant Kabir Nagar Unique Wedding: बग्घी पर दूल्हों की बारात निकलते तो आपने हजारों बार देखा होगा। लेकिन, क्या कभी आपने बैंड बाजे और डीजे की धुन पर किसी दुल्हन की बारात निकलते देखी है...नहीं ना। मगर आज हम आपको ऐसी ही एक अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक दुल्हन की बैंड-बाजे और डीजे के साथ बारात निकली। इस दौरान बाराती भी बॉलीवुड गानों पर नाचते हुए नजर आए। इस रॉयल बारात को देखकर आसपास के लोग भी हैरात में पड़ गए।

माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए निकाली बारात

माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए निकाली बारात

दरअसल, यह अनोखी बारात उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में निकली है। जानकारी के मुताबिक, दुल्हन पूजा ने अपने माता-पिता के अरमानों को पूरा करने के लिए खुद की बारात निकाली। इस अनोखी बारात में दुल्हन बनी पूजा रॉयल कार में सवार थी, तो वहीं बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर बाराती नाचे हुए कार के आगे-आगे चल रहे थे। इस अनोखी बारात को देखकर आसपास के रहने वाले लोग हैरान हो गए। क्योंकि, यह बारात ठीक वैसे ही निकली, जैसे दूल्हे अपनी शादी के दौरान बारात निकालते हैं।

अखिलेश की हैं दो बेटी, नहीं है बेटा

अखिलेश की हैं दो बेटी, नहीं है बेटा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा के पिता अखिलेश सिंह भारतीय जीवन बीमा निगम में सलाहकार है। वहीं, अखिलेश सिंह की पत्नी सुभद्रा परिषदीय विद्यालय में प्रिंसिपल हैं। अखिलेश सिंह अपने परिवार के साथ संतकबीर नगर के बरदहिया मोहल्ला में रहते है। बता दें कि अखिलेश सिंह के दो पुत्रियां हैं। उनकी बड़ी बेटी पूजा सिंह हैदराबाद में अमेजॉन कंपनी के नार्थ अमेरिका प्रखण्ड का ट्रांसपोर्टेशन देखती हैं तो छोटी बेटी प्रज्ञा कम्प्यूटर साइंस से बीटेक हैं। अखिलेश और सुभद्रा के कोई बेटा नहीं है, जिसका उन्हें मलाल था।

गोरखपुर में तय हुई पूजा की शादी

गोरखपुर में तय हुई पूजा की शादी

अखिलेश और सुभद्रा की मानें तो उनके पास अगर एक बेटा और होता तो वो उसकी धूमधाम से बारात निकालते। लेकिन, उन्हें इस बात का मलाल था कि उनके पास बेटा नहीं है। अपने माता-पिता की इस इच्छा को उनकी बड़ी बेटी पूजा ने भांप लिया था। अपने माता-पिता की इस इच्छा को पुरा करने के लिए पूजा पहले ही कहा था कि जब मेरी शादी हो तो आप भी बरात निकाल लेना। पूजा की शादी गोरखपुर के पादरी बाजार निवासी सिंहासन के बेटे इंजीनियर भानु प्रताप से तय हुई।

खुशी से नाचने लगी दुल्हन पूजा

खुशी से नाचने लगी दुल्हन पूजा

जैसे ही पूजा की शादी तय हुई तो पिता अखिलेश ने समधी-दामाद से अपनी इच्छा जताई। नोएडा स्थित कंपनी में फोरमैन सिंहासन उनका सम्मान करते हुए इसके लिए सहर्ष राजी हो गए। बुधवार को वह घड़ी आ गई जब महिलाओं को समानता के अधिकार का संदेश देते हुए अखिलेश ने अपनी बेटी पूजा की शादी के मौके पर बेटों की तरह बारात निकाली। पूजा की बरात जैसे ही बरदहिया बाजार से निकली बरातियों के साथ-साथ बग्घी में सवार दुल्हन पूजा भी खुशी से नाचने लगी।

समानता दिखाने के लिए निकाली बारात

समानता दिखाने के लिए निकाली बारात

बेटी की ऐसी बारात देखकर सड़क पर सभी की नजरें ठहर गईं। बनियाबारी स्थित मैरेज हाउस तक इस अनूठी बारात को देखने वालों का तांता लगा रहा। दुल्हन के परिवार ने कहा कि लड़का और लड़की में समानता दिखाने के लिए ये बारात निकाली गई है। हम चाहते हैं कि समाज में लड़की और लड़के में कोई फर्क न किया जाए। तो वहीं, यह बारात अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और यह खबर अब मीडिया की भी सुर्खियों में आ गई।

ये भी पढ़ें:- इवेंट में देर से पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh तो भड़क गए दर्शक,तोड़ी कुर्सियां-पुलिस ने भांजी लाठियांये भी पढ़ें:- इवेंट में देर से पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh तो भड़क गए दर्शक,तोड़ी कुर्सियां-पुलिस ने भांजी लाठियां

English summary
Sant Kabir Nagar Unique Wedding: Bride Pooja Singh procession came out in a royal car
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X