रोहतक न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मैंने वैक्सीन लगवा ली', जेल के अंदर से राम रहीम ने लिखी चिट्‌ठी, हजारों समर्थक जुटे, नियम किए भंग

Google Oneindia News

रोहतक। हरियाणा में रोहतक स्थित सुनारिया जेल में उम्रकैद भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने भी कोरोना-वैक्सीन ले ली है। यह बात उसने जेल से चिट्ठी लिखकर खुद बताई। उसने लिखा, "मैं न सिर्फ अपनी मां को, बल्कि अपने अनुयायियों को भी एहतियातन वैक्सीन लगवाने और कोविड गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील कर रहा हूं।"
ताज्जुब बात यह है कि चिट्ठी के जरिए राम रहीम का पैगाम सामने आने के अगले ही दिन बठिंडा के डेरा सलाबतपुरा में एक बड़े आयोजन में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे।

Ram rahim letter On coronavirus

मगर न मास्क-न दूरी, हजारों समर्थक जुटे
जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, राम रहीम को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। और कोविड से बचाव की दोनों वैक्सीन लगवाने के बाद ही उसका लिखा पत्र सामने आया है। चिंता की बात यह है कि, उसने अपनी मां, बल्कि अपने अनुयायियों को एहतियातन वैक्सीन लगवाने की अपील की, लेकिन इसके बावजूद बठिंडा के डेरा सलाबतपुरा के बड़े आयोजन में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे। इस दौरान कई राजनेताओं की उपस्थिति भी देखी गई। जिससे इस आयोजन को डेरे के शक्ति प्रदर्शन के रूप में माना गया, वहीं इस दौरान कोविड गाइडलाइंस की पूरी तरह उपेक्षा होती नजर आई।

Ram rahim letter On coronavirus

उम्रकैद की सजा पा चुके राम रहीम के खिलाफ एक ​और केस, 8 नवंबर को जेल में पूछताछ करने हरियाणा आएगी पंजाब पुलिसउम्रकैद की सजा पा चुके राम रहीम के खिलाफ एक ​और केस, 8 नवंबर को जेल में पूछताछ करने हरियाणा आएगी पंजाब पुलिस

गंभीर मामलों में सजा भुगत रहा है डेरा प्रमुख
ज्ञात हो कि, राम रहीम के खिलाफ बहुत से मामले चल रहे हैं। जिनमें सबसे चर्चित मामला था, शिष्याओं से बलात्कार का। आरोप थे कि, वो शिष्याओं से किसी गुफा में दुष्कर्म करता है और मारने की धमकियां भी देता था। ऐसे ही एक मामले में फिलहाल राम रहीम 20 साल की सजा काट रहा है। पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने उसके लिए फांसी की सजा मांग ली, लेकिन तब राम रहीम ने नई चाल चली और बीमारी का हवाला देते हुए कोर्ट से दया की गुहार लगाई। राम रहीम ने कहा कि वो ब्लड प्रेशर, आंख और किडनी की समस्या से जूझ रहा है...ऐसे में उसको रिहा कर दिया जाए। इसकी सुनवाई के दौरान वो रोहतक जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा था।

Comments
English summary
Ram rahim letter On coronavirus vaccination, but after releasing it, his followers breaking covid guidelines
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X