रामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक की मुख्य याचिकाकर्ता समीना बेगम लड़ेंगी चुनाव, कहा- टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय उतरेंगी

Google Oneindia News

Rampur news, रामपुर। तीन तलाक अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका समीना बेगम अब चुनावी मैदान में उतरेंगी। समीना बेगम सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक और हलाला की मुख्य याचिकाकर्ता हैं। तलाक एवं हलाला के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दस्तक देने वाली समीना बेगम सोमवार को पत्रकारों से रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि सारे दल तीन तलाक पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगया कि वे राज्यसभा में बिल पास नहीं होने दे रहे हैं।

triple talaq victim samina begam may contest election for women rights

समीना ने मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को बयान किया उन्होंने कहा तलाक के नाम पर महिलाओं पर जुल्म किया जा रहा है, इस्लाम के ठेकेदार ही इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं। इसलिए मुस्लिमों का ब्रेनवाश करने के लिए और सभी प्रकार की भ्रांतियों से मुक्त करने के लिए मैंने इस मुद्दे पर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि इस मामले पर सारी राजनीतिक पार्टियों ने, नेताओं ने, उलेमाओं ने राजनीति की है। मदरसे वगैरा अगेंनस्ट आए ओर सभी ने बहुत विरोध किया, गालियां दी, हमले हुए, मारपीट हुई इस सबसे निकलकर मैं अपने काम में लगी रही। राजनीति में आने की इच्छा जाहिर करते हुए बोलीं महिलाओं की समस्याओं को हल कराने के लिए मुझ जैसी महिलाओं को राजनीति में आना चाहिए जिससे इस त्रुटि से निजात के लिये हम कुछ कर सकें।

सर्वोच्च न्यायालय में तीन तलाक के विरुद्ध समीना याचिका डाल चुकी है जिसके 6 साल गुजर चुके हैं। उन्होंने बताया क्योंकि शुरुआत के बाद महिलाओं में इस जुल्म के विरुद्ध आवाज उठाने की हिम्मत पैदा हुई है। वहीं तीन तलाक बिल पर राजनीतिक पार्टियों में होने वाले घमासान को वोट की राजनीति करार दिया। वहीं रामपुर को अपना घर बताते हुए चुनावी आगाज की घोषणा की और कहा जो राजनीतिक पार्टी मेरी शर्तों को पूरा करेगी तो उसी के साथ लड़ेगीं न तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ें: बहराइच: घर में खेल रही पांच साल की बच्ची को पालतू कुत्ते ने नोचकर मारडाला

Comments
English summary
triple talaq victim samina begam may contest election for women rights
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X