राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शिप पर ट्रक उतारने के दौरान कैसे हुआ यह हादसा, वायरल हो रहा वीडियो

Google Oneindia News

भावनगर। गुजरात में एक ट्रक को पानी के जहाज के जरिए एक शहर से दूसरे शहर ले जाना था। इसलिए ट्रक को बंदरगाह से जहाज में चढ़ाया जा रहा था। मगर, अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। वह ट्रक बंदरगाह की लाइनें तोड़कर समुद्र में जा गिरा। उस ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर थे। इसके अलावा कुछ सामान भी लोड़ था। उस ट्रक में सवार लोगों को तो बचा लिया गया, मगर काफी समय बाद भी ट्रक नहीं निकाला जा सका। बंदरगाह पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई। अब इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।

अचानक उस ट्रक के ब्रेक फेल हो गए

अचानक उस ट्रक के ब्रेक फेल हो गए

संवाददाता के अनुसार, भावनगर और दहेज के बीच चल रही फेरी सर्विस के कारण सूरत की और जाने के लिए जहाज का उपयोग किया जाता है। तकरीबन 10 घंटे की बचत होने के कारण ट्रक जैसे बड़े वाहन के साथ सामान को भी जहाज से भेजा जाता है। ऐसा ही एक ट्रक बीते रोज जहाज में चढ़ाया जा रहा था। तभी अचानक उस ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। सामान से भरा वह ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण समुद्र में लुढ़क गया।

ट्रक दाहिनी तरफ समुद्र में औंधे मुंह गिरा

ट्रक दाहिनी तरफ समुद्र में औंधे मुंह गिरा

ट्रक में सवार ड्राइवर और क्लीनर भी ट्रक के साथ ही पानी में डूबने लगे। हालांकि दोनों को पास में स्थित एक टग के द्वारा बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि पानी के जहाज में ट्रक ले जाने के लिए खास बड़ी जेटी तैयार की गई। उसी जेटी पर ट्रक आगे बढ़ रहा था। तभी ब्रेक फेल होने हो गए।

ड्राइवर ने काबू करने का भरपूर प्रयास किया

ड्राइवर ने काबू करने का भरपूर प्रयास किया

ड्राइवर ने ट्रक को काबू करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तभी ट्रक दाहिनी तरफ समुद्र में औंधे मुंह गिर गया। पास में स्थित टग के कर्मियों ने यह हादसा देखा और फौरन वहां पहुंचकर ड्राइवर और क्लीनर को केबिन से बाहर खींचा।

पहले कभी ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ

पहले कभी ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ

बता दें कि, भावनगर से दक्षिण गुजरात की और जाने के लिए 10 से 12 घंटे का सफर करना पड़ता था। जिसके चलते घोघा से लेकर दहेज तक फेरी सर्विस शुरू की गई। जिसमें सिर्फ दो घंटे में यह सफर तय हो जाता है। इसमें कार और ट्रक ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत प्रतिदिन कई ट्रक सामान लेकर इसी जहाज के द्वारा आते-जाते हैं। हालांकि, पहले कभी ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ। अब हुआ हादसा चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें: सात संमदर पार से अपने प्रेमी से मिलने आई अमेरिकन युवती, भारत को ही बना लिया अपना घरयह भी पढ़ें: सात संमदर पार से अपने प्रेमी से मिलने आई अमेरिकन युवती, भारत को ही बना लिया अपना घर

Comments
English summary
watch video: truck drown in sea at bhavnagar, two people rescued
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X