राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

GSEB 2019 Exam result : 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, गुजरात में किसान के बेटे ने प्राप्त किए 99.98% मार्क्स

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, राजकोट। गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम आज जारी किए गए हैं। यहां 10वीं में एक किसान के बेटे ने 99.98% मार्क्स प्राप्त किए हैं। यह छात्र वडनगर का रहने वाला है और राजकोट स्थित क्रिस्टल स्कूल से पढ़ाई की। छात्र का नाम प्रिंस भरतभाई बारड़ है, बेटे की इस कामयाबी पर पिता भरतभाई एवं मां बहुत खुशी हैं।

वडनगर के किसान के बेटे ने प्राप्त किए 99.98% मार्क्स

वडनगर के किसान के बेटे ने प्राप्त किए 99.98% मार्क्स

अपनी सफलता के बारे में प्रिंस का कहना है कि मैंने खुद को मोबाइल, टीवी और फिल्मों से दूर कर लिया था और केवल पढ़ाई पर फोकस रखा। बकौल प्रिन्स, ''वडनगर स्थित अंबुजा सीमेन्ट फैक्ट्री के पास पिता भरतभाई खेती करते हैं। साथ ही चाय-पानी का धंधा कर परिवार का गुजारा करते हैं। मैं 9वीं की कक्षा से ही राजकोट आया था। 10 वीं में आते ही मैंने मोबाइल, टीवी और फिल्मों से खुद को दूर कर लिया था। स्कूल के शिक्षकों ने भी समय-समय पर मेरी मदद की। जिसके कारण यह मुकाम हासिल हुआ। आने वाले समय में साइंस स्ट्रीम लेकर इंजीनियरिंग बनना है।

इधर, बिन पिता के ही की पढ़ाई

इधर, बिन पिता के ही की पढ़ाई

गुजरात में एक और विद्यार्थी ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया। मिहिर पारेख नामक विद्यार्थी के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। तबसे मां पर ही उसे संभालने की जिम्मेदारी थी। मां दूसरों के घरों का काम कर गुजारा करती है। 10 वी कक्षामें अपनी महेनत से मिहिर ने 99.45% मार्क्स प्राप्त किए हैं।

राज्य में कहां का 10वीं का रिजल्ट बेहतर रहा?

राज्य में कहां का 10वीं का रिजल्ट बेहतर रहा?

राज्य में 10वीं का रिजल्ट देखें तो गिर सोमनाथ जिले के सुपासी सेंटर का रिजल्ट 95.56% के साथ टॉप पर तो ऊना के तड़ का सेंटर 17.63% परिणाम के साथ सबसे कमजोर रहा है। एक ही जिले में टॉप और बॉटम आएं, ऐसा बहुत कम होता है।

गुजरात बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के नतीजे अपने आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किए हैं। इस साल गुजरात बोर्ड ने 10 वीं की परीक्षा 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की थी। बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी।

पढ़ें: अमिताभ बच्चन लिखते हैं गुजरात की दिव्यांग वंदना कटारिया को चिट्ठी, उनकी ये फैन पैरों से चलाती है दुकानपढ़ें: अमिताभ बच्चन लिखते हैं गुजरात की दिव्यांग वंदना कटारिया को चिट्ठी, उनकी ये फैन पैरों से चलाती है दुकान

Comments
English summary
gujarat board 10th result 2019 Declared, See here GSEB Gujarat 10th Exam result
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X