राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Yatharth Mantri : 2 साल की उम्र में बना डाले 2 रिकॉर्ड, जानिए कौन है ये होनहार बच्चा यथार्थ मंत्री?

Google Oneindia News

चूरू, 3 दिसम्बर। राजस्थान में एक कहावत है कि 'पूत रा पग पालणै में ही दीख जावै' इसका मतलब होता है कि किसी भी व्यक्ति की बहुमुखी प्रतिभा का अंदाजा उसके बचपन में ही हो जाता है। इस बात का ताजा उदाहरण दिल्ली में रहने वाला दो वर्षीय बच्चा यथार्थ मंत्री है।

छोटी उम्र में बड़ा कमाल

छोटी उम्र में बड़ा कमाल

उम्र के लिहाज से यथार्थ काफी छोटा है, मगर कई बड़े रिकॉर्ड बना चुका है। इसका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में तो दर्ज हो चुका है। सफर अभी भी जारी है।

कौन है यथार्थ मंत्री?

कौन है यथार्थ मंत्री?

यथार्थ मंत्री राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ उपखंड के गांव पड़िहारा निवासी सतीश मंत्री व अर्चना देवी का बेटा है। इनका परिवार वर्तमान में दिल्ली ​के गांधी नगर में रहता है। यहां पिता अकाउंटेंट के रूप में जॉब करते हैं। यथार्थ के एक बड़ा भाई माधव है।

 यथार्थ मंत्री की मां का इंटरव्यू

यथार्थ मंत्री की मां का इंटरव्यू

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में अर्चना ने बताया कि 11 अगस्त 2019 को जन्मा उनका बेटा बहुमुखी प्रतिभा का धनी है। यथार्थ मुश्किल पहेली भी तुरंत सुलझा देता है। इसे भारत का नक्शा, फल, शरीर के अंग, सब्जी, जानवर, वर्णमाला आदि के बारे में कोई भी पहेली हल कर देता है। अब तो यूरोप के देशों के बारे में बता देता है।

 दो साल के बच्चे ने कैसे बनाए रिकॉर्ड?

दो साल के बच्चे ने कैसे बनाए रिकॉर्ड?

अर्चना बताती हैं कि यथार्थ की प्रतिभा को देखते हुए इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के आनलाइन आवेदन किया। वीडियो बनाकर भेजे। उन्होंने वीडियो स्टॉप वॉच सामने रखकर बनवाए ताकि वीडियो में एडिटिंग ना हो। वीडियो में यथार्थ ने पजल्स सॉल्व की। अब नवंबर में यथार्थ को दोनों रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र मिले हैं।

यथार्थ से पहले रोहित बालाजी के नाम था रिकॉर्ड

यथार्थ से पहले रोहित बालाजी के नाम था रिकॉर्ड

यथार्थ की मां अर्चना दावा करती हैं कि पहले पजल्स सॉल्व करने का यह रिकॉर्ड दक्षिण भारत के रोहित बालाजी के नाम था। उसने 20 मिनट में 200 टुकड़ों के जरिए 21 पहेली सुलझाई जबकि यथार्थ ने 18 मिनट 236 टुकड़ों के जरिए 21 पहेली हल कर डाली। ऐसे में अब यह रिकॉर्ड यथार्थ के नाम हो गया।

कैसे पता चली यथार्थ की प्रतिभा?

कैसे पता चली यथार्थ की प्रतिभा?

यथार्थ की मां अर्चना कहती हैं कि इसके पास बहुत सारे खिलौने हैं। जब यह खेलने लगा था तब मैंने गौर किया कि यथार्थ खिलौनों को जैसे जानवर एक तरफ। वाहन एक तरफ या फिर फल-सब्जी वाले खिलौने एक ​तरफ कर लेता था। उसकी इसी खूबी को पहचानते हुए उसे पहेली हल करने की दिशा में आगे बढ़ाया गया।

यथार्थ के भाई के नाम भी रिकॉर्ड

यथार्थ के भाई के नाम भी रिकॉर्ड

यथार्थ का नौ वर्षीय बड़ा भाई माधव भी प्रतिभावान है। माधव के नाम भी रिकॉर्ड है। माधव जब पांच साल का था जब सबसे कम समय में 'शिव तांडव' पाठ गाया था, जो उसने महज तीन मिनट में पूरा किया। शिव तांडव गाना संस्कृत है और इसके कई शब्दों का उच्चारण पांच साल के बच्चे के लिए मुश्किल है।

Sheetal Dugar Churu : वो हाउसवाइफ जो बन गईं फ़ॉर्मूला वुमन रेसर, दौड़ाती हैं ₹ 3.32 Cr की लेम्बोर्गिनी कारSheetal Dugar Churu : वो हाउसवाइफ जो बन गईं फ़ॉर्मूला वुमन रेसर, दौड़ाती हैं ₹ 3.32 Cr की लेम्बोर्गिनी कार

Comments
English summary
Yatharth Mantri two records at the age of two Know about another Kautilya child of India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X