राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BSF स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए अमित शाह, संबोधन में कहा- हम बीएसएफ को वर्ल्ड क्लास तकनीक देंगे

Google Oneindia News

जैसलमेर, दिसंबर 05। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के जैसलमेर के दौरे पर हैं। अमित शाह शनिवार को जैसलमेर पहुंचे थे। अमित शाह का ये दौरा दो दिन का है। अपने दौरे के दूसरे दिन यानि कि रविवार को अमित शाह BSF स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए। बीएसएफ का स्थापना दिवस कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। अमित शाह ने इस दौरान शहीद पूनम सिंह को श्रद्धांजलि भी दी।

Recommended Video

BSF Raising Day 2021: Amit Shah ने Jaisalmer से दुश्मनों को दिया कड़ा संदेश! | वनइंडिया हिंदी
BSF को वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी देंगे- अमित शाह

BSF को वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी देंगे- अमित शाह

इस दौरान अमि शाह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी मिले 75 वर्ष हो गए हैं और मोदी जी ने इस वर्ष को अमृत महोसव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जब आज़ादी की शताब्दी होगी यानी आज से अगले 25 साल तक ये कालखंड अमृतकाल के रूप में देखेगा भी और इसके लक्ष्य तय कर मनाएगा भी। अमित शाह ने आगे कहा कि बीएसएफ हमारी डिफेंस की पहली सीमा है, हमारी सरकार के लिए सीमा सुरक्षा का मतलब ही राष्ट्रीय सुरक्षा है। हम सीमा सुरक्षा के लिए बीएसएफ को विश्व स्तरीय तकनीक प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जैसलमेर के बाद जयपुर जाएंगे अमित शाह

जैसलमेर के बाद जयपुर जाएंगे अमित शाह

आपको बता दें कि ये पहली बार है कि जब ये कार्यक्रम दिल्ली से बाहर आयोजित किया गया है, नहीं तो हर साल ये कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होता था और गृहमंत्री वहां भी उस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। बता दें कि जैसलमेर के बाद अमित शाह का कार्यक्रम जयपुर जाने का है, जहां वो बीजेपी कार्यसमिति से मिलेंगे और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट से अमित शाह का एक रोड शो भी निकलेगा। इस रोड शो का 20 जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा।

जयपुर में अमित शाह का कार्यक्रम

जयपुर में अमित शाह का कार्यक्रम

जैसलमेर के दौरे के बाद अमित शाह दोपहर 12 बजे के करीब जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से उनका रोड शो निकलेगा। ये रोड शो सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेशन्स सेन्टर तक जाएगा, जहां बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज खत्म होगी। अमित शाह के संबोधन के साथ इस बैठक का समापन होगा। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के मुताबिक, प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पार्टी की आगामी कार्ययोजना, चुनावी योजना व पार्टी की मजबूती इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।

अमित शाह ने बीएसएफ जवानों के साथ बैठकर खाया था खाना

अमित शाह ने बीएसएफ जवानों के साथ बैठकर खाया था खाना

आपको बता दें कि अमित शाह शनिवार को जैसलमेर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहले दिन बीएसएफ जवानों के साथ बैठकर खाना खाया था। अमित शाह जैसलमेर के रोहिताश बॉर्डर पहुंचे थे। ये इलाका पाकिस्तान से सटा हुआ इलाका है। यहां पर अमित शाह ने बीएसएफ जवानों का साहस बढ़ाते हुए घोषणा की थी कि CAPF के सभी जवानों और उनके परिवारों को भी एक अलग-अलग आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। इससे वो अस्पतालों में अपना और अपने परिवार का इलाज करा सकते हैं। अमित शाह ने कहा कि बीएसएफ को अब तक लगभग 4.5 लाख स्वास्थ्य कार्ड दिए जा चुके हैं। मुझे विश्वास है कि फरवरी के अंत तक हम सभी जवानों और उनके परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा : तनोट माता के दर्शन किए, अब बॉर्डर पर फौजियों के बीच गुजारंगे रातये भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा : तनोट माता के दर्शन किए, अब बॉर्डर पर फौजियों के बीच गुजारंगे रात

Comments
English summary
Union home minister amit shah takes part of BSF's 57th Raising Day celebrations
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X