राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पानी में डूबे भतीजे को बचाने के लिए चाचा ने लगा जान की बाजी, दोनों की मौत

Google Oneindia News

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के गांव पुराना बिंजोर में नौ साल के भतीजे को बचाने के लिए एक चाचा ने जान की बाजी लगा दी। गहरे पानी में डूब रहे भतीजे के बचान के चक्कर में चाचा की जान चली गई।

Uncle and nephew dies due to drowning in water Diggy Anoopgarh Sriganganagar

जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय विकास अपने दोस्त मनीष के साथ गांव में बने वाटर वर्क्स के पास खेल रहे थे। अचानक खेलते खेलते विकास जिस टायर से खेल रहा था वो टायर वाटर वर्क्स की डिग्गी में गिर गया। जब विकास टायर को निकालने के लिए डिग्गी के पास गया तो उसका पैर फिसल गया और वो डिग्गी में जा गिरा।

राजस्थान : Fb पर अनुष्का चोपड़ा के हनीट्रैप में फंसे विकास-चिमनलाल, फिर बने ISI के जासूसराजस्थान : Fb पर अनुष्का चोपड़ा के हनीट्रैप में फंसे विकास-चिमनलाल, फिर बने ISI के जासूस

जब मनीष ने विकास को डिग्गी में गिरता हुआ देखा तो मनीष ने भागकर उसके घर जाकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही विकास के चाचा मांगीलाल दौड़कर डिग्गी के पास आए और विकास को बचाने के लिए डिग्गी में कूद गए। डिग्गी में कूदने के बाद मांगीलाल अपना संतुलन खो बैठा और विकास को बचाते बचाते वह भी डूब गया।

इतने में काफी ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए। ग्रामीण दोनों को डिग्गी से बाहर निकालने के लिए वाटर वर्क्स की डिग्गी में कूद गए। ग्रामीणों के द्वारा मांगीलाल को डिग्गी से बाहर निकाल दिया गया और उसे अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय लिए निजी वाहन से रवाना किया, मगर रास्ते में ही मांगीलाल की मौत हो गई।

9 वर्षीय विकास लगभग 1 घंटे के बाद वाटर वर्क्स की डिग्गी में मिला तब तक विकास की भी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस एसआई मोटाराम में मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में पोस्टमार्टम कर दोनों शव को परिजनों को सौप दिए। एसआई मोटाराम ने बताया कि विकास के पिता मुखराम के द्वारा मर्ग दर्ज करवाई गई है।

English summary
Uncle and nephew dies due to drowning in water Diggy Anoopgarh Sriganganagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X