राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Subhash Banuda : कौन है सीकर का शूटर सुभाष बानूड़ा जो Sidhu Moose Wala हत्याकांड में शामिल?

Google Oneindia News

सीकर, 7 जून। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की जांच कर रही पंजाब पुलिस और एसआईटी के सामने आठ शॉर्प शूटरों के नाम सामने आए हैं। इनमें राजस्थान के सीकर का सुभाष बानूड़ा भी शामिल है। इसके अलावा सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की प्लानिंग भी सीकर में ही बनी थी। मूसे वाला की रैकी करने के लिए सीकर की गैंग ने ही वाहन उपलब्ध करवाया था।

सीकर से 28 किमी दूर है गांव बानूड़ा

सीकर से 28 किमी दूर है गांव बानूड़ा

शॉर्प शूटर सुभाष बानूड़ा राजस्थान में सीकर जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित गांव बानूड़ा का रहने वाला है। सुभाष कुख्यात गैंगस्टर बलबीर बानूड़ा का बेटा है। पिता की हत्या का बदला लेने के मकसद से महज 15 साल की उम्र में ही सुभाष ने जुर्म की दुनिया में कदम रख लिया था।

 पिता बलबीर बानूड़ा की बीकानेर जेल में हत्या

पिता बलबीर बानूड़ा की बीकानेर जेल में हत्या

बता दें कि सुभाष बानूड़ा का पिता बलवीर बानूड़ा की गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का दोस्त था। बलवीर व आनंदपाल आठ साल पहले बीकानेर जेल में बंद थे तब दूसरी गैंग ने इन पर जेल में हमला कर दिया था, जिसमें बलवीर बानूड़ा की मौत हो गई। तब उसका बेटा सुभाष बानूड़ा 15 साल का था और दसवीं कक्षा में पढ़ रहा था।

दसवीं में 70 फीसदी अंक लाया था सुभाष बानूड़ा

दसवीं में 70 फीसदी अंक लाया था सुभाष बानूड़ा

सुभाष बानूड़ा दसवीं कक्षा में 70 फीसदी अंकों से पास हुआ। पढ़ाई छोड़कर पिता की मौत का बदला लेने के लिए अपराध का रास्ता चुन लिया और वह आनंदपाल गैंग से जुड़ गया। सीकर पुलिस को इत्तला मिली कि सुभाष बानूड़ा व बलवीर बानूड़ा के साथी उसके फार्म हाउस पर हैं। तब 13 मार्च 2015 को सीकर पुलिस ने बलवीर बानूड़ा के फार्म हाउस पर दबिश देकर छह बदमाशों को पकड़ा और उनसे हथियार बरामद किए थे। तब 15 वर्षीय सुभाष बानूड़ा अपने फार्म हाउस से भाग गया था।

 सुभाष बराल के लिए करने लगा काम

सुभाष बराल के लिए करने लगा काम

सीकर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। साल 2017 में आनंदपाल के मारे जाने के बाद सुभाष बानूड़ा आनंदपाल की गैंग को संभाल रहे उसके साथी सुभाष बराल के लिए काम करने लगा। सुभाष बानूड़ा पर फायरिंग और मारपीट सहित 7-8 मामले दर्ज हैं। अब सुभाष बानूड़ा का नाम बतौर शॉर्प शूटर सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में आया है।

ये हैं वो आठ शॉर्प शूटर

ये हैं वो आठ शॉर्प शूटर

29 मई 2022 की शाम को पंजाब के मानसा जिले के जवाहर के गांव में थार जीप में सवार सिद्धू मूसे वाला पर फायरिंग करने वाले शॉर्प शूटरों की पहचान तरनतारन के जगरूप सिंह रूपा, मनप्रीत, सोनीपत का प्रियवर्त फौजी व मनप्रीत भोलू, पुणे का संतोष जाधव, सौरव महाकाल, सीकर का सुभाष बानूड़ा व बठिंडा का हरकमल सिंह रानू के रूप में हुई है।

 सीकर एसपी ने क्या कहा?

सीकर एसपी ने क्या कहा?

इधर, सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप कहते हैं कि सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में सीकर के सुभाष बानूड़ा की क्या भूमिका है यह तो जांच टीम ही बता सकती है। सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस टीम ने सुभाष बानूड़ा को लेकर सीकर पुलिस से किसी प्रकार का कोई सम्पर्क नहीं किया है।

Sidhu Moose Wala के मर्डर का प्लान राजस्थान के SIKAR में बना, पढ़ें चौंकाने वाली इनसाइड स्टोरीSidhu Moose Wala के मर्डर का प्लान राजस्थान के SIKAR में बना, पढ़ें चौंकाने वाली इनसाइड स्टोरी

Comments
English summary
Subhash Banuda Sharpshooter from Sikar Rajasthan Accused in sidhu moose wala Murder Case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X