राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

REET 2021 : रीट में डमी अभ्यर्थी को लेकर बड़ा खुलासा, सरकारी टीचर भंवरलाल जाट अरेस्ट, ₹ 12 लाख जब्त

Google Oneindia News

जयपुर, 24 सितम्बर। राजस्थान में 26 सितम्बर को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET Exam) होगी। रीट परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले बड़ा खुलासा हुआ है। सरकारी शिक्षक रीट परीक्षा 2021 में फर्जी अभ्य​र्थी बैठाने की तैयारी में था। शिक्षक को ​राजस्थान पुलिस ने डूंगरपुर जिले से पकड़ा है। इसके पास से 12 लाख रुपए नकद व प्रतियो​गी परीक्षाओं से जुड़े दस्तोवज मिले हैं।

बाड़मेर का रहने वाला है शिक्षक भंवरलाल जाट

बाड़मेर का रहने वाला है शिक्षक भंवरलाल जाट

इस सरकारी शिक्षक का नाम भंवरलाल जाट है, जो मूलरूप से बाड़मेर का रहने वाला है। वर्तमान में राजस्थान के डूंगरपुर जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल डूंका में कार्यरत है। डूंगरपुर जिले के पीठ कस्बे में शिक्षक भंवरलाल जाट कॉम्प्लेक्स में किराए का मकान लेकर रहता है।

 भंवरलाल जाट का डूंगरपुर के पीठ कस्बे में किराए का मकान

भंवरलाल जाट का डूंगरपुर के पीठ कस्बे में किराए का मकान

डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा डीएसपी रामेश्वर लाल चौहान ने बताया कि बुधवार को इत्तला मिली थी कि पीठ कस्बे में किराए के मकान में रहने वाला ​सरकारी शिक्षक संदिग्ध कार्यों में लिप्त है। इस पर डूंगरपुर जिले की धंबोला पुलिस ने पीठ कस्बे में ​शिक्षक भंवरलाल जाट के किराए के मकान पर दबिश दी।

 भंवरलाल जाट रीट परीक्षा 2021 में फर्जी अभ्यर्थी बैठाने की फिराक में था

भंवरलाल जाट रीट परीक्षा 2021 में फर्जी अभ्यर्थी बैठाने की फिराक में था

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सरकारी टीचर भंवरलाल जाट रीट परीक्षा 2021 में किसी फर्जी अभ्यर्थी को बैठाने की तैयारी में था। यह फर्जी अभ्यर्थी बैठाने के नाम पर पैसा ले रहा था। इसके मकान से 12 लाख 17 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी के प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाने के गिरोह से जुड़े होने की आशंका भी जताई जा रही है।

एक ही फोटो के आठ आधार कार्ड भी मिले

एक ही फोटो के आठ आधार कार्ड भी मिले

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार आरोपी शिक्षक भंवरलाल के किराए के मकान से कई अभ्यर्थियों की दसवीं की मूल अंकतालिका, हाल ही सम्पन्न हुई राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े दस्तावेज और भंवरलाल कड़वासरा के फोटो लगे आठ फर्जी आधारकार्ड व खाली चेक भी मिले हैं।

धोरीमन्ना के भंवरलाल का नाम भी आया

पुलिस के अनुसार सरकारी शिक्षक भंवरलाल जाट ने बताया कि बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना निवासी भंवरलाल विश्नोई उसका साथ है। उसे ही वह सारे दस्तावेज भेजता था। वह टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर रुपए लेता है। सारी सेटिंग वो ही करवाता था। पुलिस भंवरलाल जाट से कड़ी पूछताछ करने के साथ ही उसके साथी की भी तलाश शुरू कर दी है।

तो क्या बर्खास्त होगा भंवरलाल जाट?

तो क्या बर्खास्त होगा भंवरलाल जाट?

रीट परीक्षा 2021 में नकल, फजीवाड़ा रोकने के लिए अशोक गहलोत सरकार सख्त है। एक दिन पहले ही सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रीट परीक्षा में पेपर लीक, डमी कैंडिडेट बैठाने और नकल कराने जैसे प्रकरणों में किसी भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो उसे सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।

16 लाख 51 हजार देंगे रीट परीक्षा

16 लाख 51 हजार देंगे रीट परीक्षा

बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी रीट अभ्यर्थियों की संख्या के लिए देश में किसी राज्य की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है। रीट परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 16 लाख 51 हजार अभ्यर्थी नामांकित हैं। इनके लिए सरकार ने रोडवेज के साथ निजी बसों में फ्री सफर की सुविधा उपलब्ध करवाई है। स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं।

रीट अभ्यर्थी के लिए हेल्पलाइन नंबर

रीट अभ्यर्थी के लिए हेल्पलाइन नंबर

रीट परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों की मदद के लिए निजी स्कूल संचालकों ने छह हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 24 सितम्बर से लेकर 27 सितम्बर तक जारी रहने वाली हेल्पलाइन पर कॉल करके रीट परीक्षा के अभ्यर्थी सेंटर पर आने-जाने में दिक्कत, भोजन व रहने संबंधी मदद ले सकते हैं।


1. श्रवण बोहरा - 9829538587
2. राधेश्याम मेहता - 9351411444
3. हेमराज गुर्जर - 9950061444
4. गोपाल यादव - 9828499995
5. रामस्वरूप शर्मा - 9829628481
6. मुकेश कुमावत - 9887311220

Rajasthan SI Exam 2021 : बेरोजगार क्यों कर रहे राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग?Rajasthan SI Exam 2021 : बेरोजगार क्यों कर रहे राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग?

Comments
English summary
REET Exam 2021 dummy candidate Government teacher Bhanwarlal Jat Arrest from Dungarpur Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X