राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान के पोकरण में बम धमाका, ट्रैक्टर पर सवार 3 युवकों के शरीर के चिथड़े-चिथड़े उड़े, तीनों की मौत

Google Oneindia News

जैलसमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में रामदेवरा थाना क्षेत्र की होपारड़ी नाडी की आगोर में बुधवार रात बड़ा हादसा हुआ है। फील्ड फायरिंग रेंज में बम फटने से तीन युवकों की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार टेकरा गांव के तीन युवक पशुचारा लेने के लिए डेलासर गांव गए थे।

ट्रैक्टर में चारा भरकर लौट रहे थे युवक

ट्रैक्टर में चारा भरकर लौट रहे थे युवक

चाचा-खेतोलाई से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के अंदर से होकर एक पुराना कच्चा रास्ता है, जो राठौड़ा फांटा के पास मिलता है। राठौड़ा से सीधा सड़क मार्ग टेकरा जाता है। ये युवक ट्रैक्टर में चारा भरकर फिर इस रास्ते से लौट रहे थे। रास्ते में जब इन्होंने स्क्रैब देखे तो बीनना शुरू कर दिया। इन युवकों ने ट्रैक्टर को साइड में खड़ा किया और होपारड़ी नाडी की आगोर में उन्हें एक बम मिला, जिसे उन्होंने निष्क्रिय समझकर मौके पर ही खोलने का प्रयास किया।

तेज धमाके साथ फटा बम

तेज धमाके साथ फटा बम

बम जिंदा होने के कारण तेज धमाके के साथ वह अचानक फट गया, जिससे तीनों युवकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। गौरतलब है कि यह रास्ता सुना होने फील्ड फायरिंग रेंज का क्षेत्र होने और वर्तमान में लॉकडाउन के कारण यहां कोई आवागमन नहीं से रात को यहां से गुजर रहे कुछ चरवाहों ने तीनों युवकों के शव देखे।

ये हैं मरने वाले युवक

ये हैं मरने वाले युवक

उन्होंने सूचना ओढ़ाणिया के ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने पर ओढ़ाणिया के पूर्व उप सरपंच प्रद्युम्न रतनू और कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा सूचना मिलने पर पोकरण पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा और रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी भी देर रात मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों को अपने कब्जे में लिया। तीनों युवकों के शवों के पास 10-15 स्क्रैब भी बिखरे मिले हैं। पुलिस के अनुसार, शवों की शिनाख्त जोधपुर जिलांतर्गत बाप थानाक्षेत्र के टेकरा गांव निवासी मगाराम (35 वर्ष), भूराराम (30 वर्ष) और फगाराम (18 वर्ष) के रूप में की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लॉकडाउन में अलवर-भरतपुर सीमा पर फंसे 4 राज्यों के 800 मजदूर, ग्रामीणों ने की भोजन की व्यवस्थालॉकडाउन में अलवर-भरतपुर सीमा पर फंसे 4 राज्यों के 800 मजदूर, ग्रामीणों ने की भोजन की व्यवस्था

English summary
Rajasthan: Three youths killed in bomb blast at Pokaran field firing range
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X