राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देश की चौकीदारी की बात करने वाले प्रधानमंत्री अब अंबानी के चौकीदार हो गए हैं- राहुल गांधी

Google Oneindia News

जयपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में दो दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि देश की चौकीदारी की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अनिल अंबानी के चौकीदार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का नीरव मोदी, माल्या और मेहुल चौकसी से भाई का रिश्ता है। प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी कहते थे कि वे प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते, बल्कि देश के चौकीदार बनना चाहते हैं। लेकिन अब वे अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं। वे केवल हिंदुस्तान के अमीरों की मदद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी फेल हो गए हैं।

Prime Minister has now become the watchman of Ambani says rahul gandhi in rajasthan

राहुल गांधी मंगलवार को धौलपुर जिले के मानियां पहुंचे और यहां से उन्होंने रोड शो शुरू किया। इसके बाद वे यहां से भरतपुर व दौसा जाएंगे और अलगे दिन जयपुर और बीकानेर पहुंचेंगे। राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील, नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सारा पैसा नीरव मोदी को देते हैं और रोजगार देश के युवाओं के बजाय चाइना को। वे केवल अमीरों का कर्ज माफ करते हैं, लेकिन गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं करते। प्रधानमंत्री बनने से पहले किए गए उनके वादों पर देश ने भरोसा किया, लेकिन उन्होंने वादे तोड़े हैं। राहुल ने कहा कि मोदी ने कहा था कि रोजगार देंगे और सब कुछ मेड इन इंडिया होगा। ये सभी वादे तोड़ दिए।

Prime Minister has now become the watchman of Ambani says rahul gandhi in rajasthan

अमीरों का किया कर्ज माफ

राहुल गांधी ने फिर आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार ने हिन्दुस्तान के सबसे अमीर अरबपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया, लेकिन गरीबों व किसानों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने याद करने को कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने गरीबों को 100 दिनों का काम, सूचना का अधिकार व गरीब बच्चों को स्कूल में भोजन दिया तथा किसानों के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। उन्होंने आरोप लगाया वर्तमान केंद्र सरकार ने आपको कुछ नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 526 करोड़ के राफेल को 1600 करोड़ रुपए में खरीदा और कांट्रेक्ट अंबानी को दिया, जिससे देश के बेरोजगारों का रोजगार छिन गया।

आपके मन की बात करने वाली सरकार आ रही है

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस आपके मन की बात करती है, लेकिन नरेंद्र मोदी केवल अपने मन की बात बताते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब आपके मन की बात करने वाली सरकार आ रही है और केवल अपने मन की बात करने वाली सरकार जा रही है। हिन्दुस्तान को प्यार से बांधे रखनेवाली एक मात्र पार्टी कांग्रेस ही है। कांग्रेस देश को जोड़ती है। उन्होंने भाजपा और संघ पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें- अपने ही संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी को मिली चेतावनी, कहा- अंजाम भुगतने को तैयार रहें

Comments
English summary
Prime Minister has now become the watchman of Ambani says rahul gandhi in rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X