राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Churu Gangwar : प्रदीप स्वामी समेत 4 की हत्या की इनसाइड स्टोरी, क्यों याद आया अजय जैतपुरा हत्याकांड?

Google Oneindia News

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास पुलिस थाना इलाके के गांव ढाणी मौजी में शुक्रवार शाम को गैंगवार हुई है, जिसमें चार लोगों की जान गई है। मृतकों में प्रदीप स्वामी भी शामिल है, जो पंचायत समिति सदस्य का पति है। वारदात के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। वहीं, गांव ढाणी मौजी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Recommended Video

Churu Gangwar : प्रदीप स्वामी समेत 4 की हत्या की इनसाइड स्टोरी, क्यों याद आया अजय जैतपुरा हत्याकांड?
चूरू के ढाणी मौजी में इनकी हत्या

चूरू के ढाणी मौजी में इनकी हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांव ढाणी मौजी में इस वारदात को बदमाश सम्पत नेहरा की गैंग ने अंजाम दिया है। सम्पत नेहरा गैंग की प्रदीप स्वामी गैंग से दुश्मनी वर्षों पुरानी है। मरने वालों में हमीरवास पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी के अलावा दो ग्रामीण ईश्वर नाई व निहाल सिंह और एक व्यक्ति सम्पत नेहरा गैंग का बताया जा रहा है। निहाल सिंह रिटायर्ड सरकारी टीचर था।

 सम्पत नेहरा-प्रदीप स्वामी गैंग के बीच कहां हुआ खूनी संघर्ष ?

सम्पत नेहरा-प्रदीप स्वामी गैंग के बीच कहां हुआ खूनी संघर्ष ?

बता दें कि चूरू जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर गांव ढाणी मौजी में सम्पत नेहरा व प्रदीप स्वामी गैंग के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। चूरू जिले के राजगढ़ उपखंड के हमीरवास पुलिस थाना इलाके के गांव ढाणी मौजी के सार्वजनिक चौक पर शुक्रवार शाम को लोग ताश खेल रहे थे तभी अचानक यह गांव गोलियों से गूंज उठा था।

 कौनसी प्लानिंग से ढाणी मौजी पहुंचे बदमाश?

कौनसी प्लानिंग से ढाणी मौजी पहुंचे बदमाश?

खबर है कि सम्पत नेहरा गैंग कई दिन से प्रदीप स्वामी गैंग पर हमला करने की फिराक में थी। प्रदीप को जान से मारने की धमकी तक देती रहती थी। आशंका है कि आरोपियों ने रैकी करके वारदात को अंजाम दिया है। वे गांव ढाणी मौजी के पास जोहड़ी में गाड़ी से पहुंचे और फिर यहां से तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सार्वनजिक चौक पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देकर उसी रास्ते से गांव बींजावास की ओर भाग गए। मौके से एक प्लसर बाइक बरामद की गई है।

 प्रदीप स्वामी से क्या थी दुश्मनी

प्रदीप स्वामी से क्या थी दुश्मनी

चूरू जिले के गांव जैतपुरा के हार्डकोर अपराधी अजय जैतपुरा पर हत्या, लूट, शराब तस्करी समेत 42 मामले दर्ज थे। 17 जनवरी 2018 को अजय जैतपुरा राजगढ़ मिनी सचिवालय स्थित कोर्ट में पेशी पर आया था। उस पर सम्पत नेहरा गैंग के लोगों ने हमला किया और गोली मारकर हत्या कर दी। प्रदीप स्वामी हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा का दोस्त था। अजय और प्रदीप ने छह साल पहले सम्पत नेहरा गैंग से जुड़े शख्स बंशी को स्कूल में खंभे से बांधकर मारपीट की थी। अजय जैतपुरा हत्याकांड के बाद से तो सम्पत नेहरा गैंग की प्रदीप स्वामी से दुश्मनी बढ़ गई थी।

 गांव ढाणी मौजी में अफरा तफरी का माहौल

गांव ढाणी मौजी में अफरा तफरी का माहौल

बदमाशों ने प्रदीप स्वामी पर अंधाधुंध फायर किए, जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। गांव के संजय, शिक्षक द्वारकाप्रसाद व एक अन्य भी घायल हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो सम्पत नेहरा गैंग का एक बदमाश वापसी में पीछे रह गया था। ऐसे में उसी की गैंग के बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी। वह चौथा मृतक है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

अजय जैतपुरा हत्याकांड से मिलती जुलती है प्रदीप स्वामी की कहानी

अजय जैतपुरा हत्याकांड से मिलती जुलती है प्रदीप स्वामी की कहानी

ढाणी मौजी में चार लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने की इस घटना ने लोगों को तीन साल पुरानी अजय जैतपुरा हत्याकांड की याद दिला दी। अजय जैतपुरा को दिनदहाड़े गोलियां से भूना गया था। उसी तरह अब प्रदीप स्वामी की हत्या की गई है। अजय की पत्नी सुमन पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीत चुकी थी और प्रदीप स्वामी की सुरभी ने भी पंचायत समिति सदस्य चुनाव में जीत दर्ज की थी।

ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश

ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश

वारदात के बाद चूरू एसपी नारायण तोगस, एएसपी पवन मीणा, डीएसपी बृजमोहन असवाल, हमीरवास एसएचओ सुभाष चंद्र समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया था। आरोपियों के नहीं पकड़े जाने तक शवों के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया था।

Churu : राजस्थान में संपत नेहरा व प्रदीप जेतपुरा गैंग के बीच फायरिंग, 2 ग्रामीणों समेत 4 लोगों की हत्याChuru : राजस्थान में संपत नेहरा व प्रदीप जेतपुरा गैंग के बीच फायरिंग, 2 ग्रामीणों समेत 4 लोगों की हत्या

English summary
churu Firing update pradeep swami murder Dhani Mauji Village in Rajgarh Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X