राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मंत्री बनते ही राजेंद्र सिंह गुढ़ा बोले-'हेमा मालिनी हुईं बूढी, अब सड़कें हों Kaitrina Kaif के गालों जैसी'

Google Oneindia News

झुंझुनूं, 24 नवंबर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल फेरबदल 2021 में झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा को सैनिक कल्याण व होमगार्ड राज्य मंत्री बनाया गया है। मंत्री बनते ही गुढ़ा ने विवादित बयान दे डाला है।

Recommended Video

मंत्री बनते ही राजेंद्र सिंह गुढ़ा बोले हेमा मालिनी हुईं बूढी सड़कें हों Kaitrina Kaif के गालों जैसी
लाल प्रसाद ने की थी हेमा मालिनी के गालों की बात

लाल प्रसाद ने की थी हेमा मालिनी के गालों की बात

देश में लालू प्रसाद समेत कई नेता सड़कों की तुलना बॉलीवुड अभिनेत्री व मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के गालों से कर चुके हैं, मगर इस मामले में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के नए नवेले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा एक कदम आगे निकल गए हैं।

राजेंद्र गुढ़ा का वीडियो वायरल

राजेंद्र गुढ़ा का वीडियो वायरल

राजस्थान होमगार्ड मंत्री राजेंद्र ​गुढ़ा ने कहा कि हेमा मालिनी बूढी हो गई हैं। अब सड़कें अभिनेत्री कैटरीना कैफ के गालों की तरह बननी चाहिए। राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा के इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है।

पौंख में प्रशासन गांवों के संग अभियान

पौंख में प्रशासन गांवों के संग अभियान

'जी न्यूज' के अनुसार मंगलवार को झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गांव पौंख में 'प्रशासन गांवों के संग' अभियान के तहत शिविर लगाया गया था। शिविर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता एनके जोशाी सड़कों के बारे में जानकारी दे रहे थे।

कैटरीना के बारे में क्या बोले राजेंद्र गुढ़ा?

कैटरीना के बारे में क्या बोले राजेंद्र गुढ़ा?

शिविर में राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी मौजूद थे। गुढ़ा ने पीडब्ल्यूडी के एसई से माइक लेकर बोले कि सड़कें हेमा मालिनी के गालों के जैसी बननी चाहिए। फिर गुढ़ा ने हेमा मालिनी को बूढी बताते हुए जनता से पूछा कि आजकल कौनसी अभिनेत्री चर्चा में है। मुझे उसका नाम याद नहीं आ रहा। तब लोगों ने कैटरीना कैफ का नाम लिया तो गुढ़ा बोले कि 'सुनो एसई साहब, सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए।'

 राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा की जीवनी

राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा की जीवनी

बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा मूलरूप से उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गांव गुड़ा के रहने वाले हैं। नीमकाथाना-गुढ़ागौड़जी सड़क मार्ग पर स्थित गांव गुड़ा में 19 जुलाई 1968 को जन्मे राजेंद्र गुढ़ा बसपा से दूसरी बार विधायक हैं। पहले 2008 व बाद में 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में गुढ़ा ने जीत दर्ज की थी। फिर गुढ़ा कांग्रेस में शामिल हो गए। गुढ़ा से पहले इनके भाई रणवीर सिंह गुढ़ा साल 2003 में लोक जनशक्ति पार्टी से विधायक बने।

राजस्थान में शादी कर रही हैं कैटरीना कैफ

राजस्थान में शादी कर रही हैं कैटरीना कैफ

अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अभिनेता विक्की कौशल के साथ शादी को लेकर चर्चा में है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 7 से 9 ​दिसम्बर के बीच राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में होगी। शादी में कैटरीना कैफ के हाथों पर सोजत की मेहंदी सजेगी।

कैटरीना कैफ रचाएंगीं सोजत की मेहंदी, ​राजस्थान के बरवाड़ा फोर्ट में विक्की कौशल संग लेंगीं 7 फेरेकैटरीना कैफ रचाएंगीं सोजत की मेहंदी, ​राजस्थान के बरवाड़ा फोर्ट में विक्की कौशल संग लेंगीं 7 फेरे

Comments
English summary
minister Rajendra Gudha said roads should be like Katrina Kaif's cheeks Hema Malini has become old
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X