राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan Weather: ओलों से कश्‍मीर की बर्फबारी जैसा नजारा, JCB से हटानी पड़ी बर्फ, देखें Viral Video

Ole in Udaipur : सीजन 2023 की पहली मावठ शनिवार व रविवार को हुई है। सीकर, चूरू व झुंझुनूं के आस-पास बारिश व उदयपुर व भीलवाड़ा की तरफ ओलावृष्टि हुई है, जिससे वहां पर कश्‍मीर की बर्फबारी जैसे नजारे देखने को मिले हैं।

Google Oneindia News
Mawath Rajasthan 2023

Hailstorm in Rajasthan : राजस्‍थान में जनवरी माह समाप्‍त होते-होते किसानों का मावठ (सर्दियों में होने वाली बारिश) का इंतजार खत्‍म हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राजस्‍थान के अधिकांश भागों में 28 जनवरी रात से 29 जनवरी देर रात तक मेघगर्जना के साथ बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि का दौर चला। मावठ से रबी की फसलों को काफी फायदा हुआ है, मगर ओलावृष्टि व तेज हवाओं ने नुकसान भी पहुंचाया है।

Recommended Video

Mount Abu में बारिश के बाद बदला मौसम, सुबह देर तक छाई रही धुंध | वनइंडिया हिंदी #Shorts
उदयपर में 200 ग्राम तक के ओले गिरे

उदयपर में 200 ग्राम तक के ओले गिरे

राजस्‍थान मावठ 2023 में कश्‍मीर जैसे नजारे उदयपुर संभाग में देखने को मिले हैं। यहां पर जबरदस्‍त ओले गिरे हैं। 200 ग्राम तक ओलों से चारों तरफ सफेद चादर सी बिछ गई। सड़कों पर कश्‍मीर, शिमला व मनाली की बर्फबारी के बाद का सा नजारा दिखाई देने लगा। उदयपुर में सड़कों पर जमे ओलों को हटाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी है।

 सर्वाधिक 78 एमएम बारिश करेड़ा भीलवाड़ा में

सर्वाधिक 78 एमएम बारिश करेड़ा भीलवाड़ा में

राजस्‍थान मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 28 व 29 जनवर को राजस्‍थान के पूरे पूर्वी हिस्‍से और पश्चिमी राजस्‍थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर और झुंझुनूं जिलों में भी बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश करेड़ा भीलवाड़ा में 78 मिमी, जवाजा अजमेर में 70 मिमी, परबतसर नागौर में 78 मिमी दर्ज हुई है। राजधानी जयपुर में 24.9 मिमी पानी बरसा है।

 30 जनवरी को भी बारिश की संभावना

30 जनवरी को भी बारिश की संभावना

मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो 30 जनवरी सुबह साढ़े नौ बजे बारिश का तंत्र पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ गया है। वर्तमान में कोटा व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश का दौर जारी है। शेष सभी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क है। धौलपुर,भरतपुर,कोटा,बारां, सवाईमाधोपुर, बूंदी, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

16 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्‍थान के बारां, अलवर, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर व सवाईमाधोपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि प्रदेश के 16 जिलों में घटना कोहरा भी छा सकता है। इसके अलावा एक बार फिर से कुछ समय के लिए सर्दी का असर बढ़ सकता है।

Ole in Rajasthan : जयपुर समेत कई जगहों पर ओलावृष्टि, इन जिलों के लिए 7 मार्च तक की चेतावनीOle in Rajasthan : जयपुर समेत कई जगहों पर ओलावृष्टि, इन जिलों के लिए 7 मार्च तक की चेतावनी

Comments
English summary
hailstorm in udaipur snow removed from JCB watch Rajasthan Weather Viral Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X