राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लव मैरिज के लिए 6 हजार KM चली आई जर्मनी की जेनिफर, गाजियाबाद के युवक से भरतपुर में की शादी

Google Oneindia News

गाजियाबाद के श्रेष्ठ उर्फ सन्नी जर्मनी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गया था। तब उसे साथ में काम करने वाली जर्मनी की जेनिफर से प्‍यार हो गया। दोनों ने तीन साल डेट करने के बाद अब शादी कर ली।

यह अजब प्रेम की गजब कहानी है। भारत से एक युवक पढ़ने के लिए जर्मनी गया था। डिग्री हासिल की और एक विदेशी लड़की को दिल दे बैठा। तीन साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और अब धूमधाम से शादी रचाई है। उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद व जर्मनी के बीच 6 किलोमीटर की दूरी है।

indian boy marry with German girl

जर्मनी की जेनिफर को भारतीय परंपरा, संस्कृति और यहां के लोगों का व्यवहार इतना भाया कि उन्होंने न केवल भारतीय युवक को जीवनसाथी के रूप में चुना बल्कि हिन्दू रीतिरिवाज से शादी भी रचाई। मंगलवार को गाजियाबाद के श्रेष्ठ ने जर्मनी निवासी जेनिफर से भरतपुर के एक होटल में धूमधाम से शादी रचाई। शादी में विदेशी दुल्हन ही नहीं बल्कि लड़की पक्ष के लोग भी जमकर झूमे।

मीडिया से बातचीत में श्रेष्ठ ने बताया कि वो जर्मनी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए। वहीं, पर सोलर एनर्जी की एक कंपनी में जॉब मिल गया और वहीं रहने लगे। इसी दौरान श्रेष्ठ की मुलाकात जर्मनी की जेनिफर से हुई। दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हुआ। दोनों तीन साल से साथ हैं। कुछ समय पहले जेनिफर से शादी के लिए पूछा तो वो तैयार हो गई। श्रेष्ठ और जेनिफर ने अपने अपने परिजनों को शादी के बारे में बताया तो सभी काफी खुश हुए।

indian boy marry with German girl

वहीं, जेनिफर ने बताया कि उन्हें इंडियन कल्चर, यहां के लोग और उनकी विनम्रता बहुत पसंद आई। जेनिफर अब तक भारत के दिल्ली, देहरादून, मसूरी जैसे कई शहर और पर्यटनस्थल घूम चुकी हैं। उन्हें भारत बहुत पसंद आया। मंगलवार को श्रेष्ठ हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार शादी की है। शादी में जेनिफर ने लहंगा ओढ़नी में बेहद खूबसूरत लगी।

indian boy marry with German girl

होटल सूर्या विलास के संचालक दीवान सिंह ने बताया कि भरतपुर वेडिंग के लिए एनसीआर वालों की पहली पसंद बनता जा रहा है। जब से होटलों को टूरिज्म इंडस्ट्री में शामिल किया है तब से होटल व्यवसाय को काफी बढ़ावा मिला है। इस वर्ष शहर के सभी प्रमुख होटलों में शहर से बाहर के लोगों ने शादी की है। शादियों की करीब 60 से अधिक बुकिंग हैं। इनमें अधिकतर एनसीआर क्षेत्र, अन्य राज्य और विदेशी शादी शामिल है।

पूजा ने ठाकुरजी से रचाई शादी, पॉलिटिकल साइंस से MA कर चुकी 30 वर्षीय युवती ने क्‍यों चुना ऐसा दूल्‍हा?पूजा ने ठाकुरजी से रचाई शादी, पॉलिटिकल साइंस से MA कर चुकी 30 वर्षीय युवती ने क्‍यों चुना ऐसा दूल्‍हा?

Comments
English summary
Ghaziabad Shrestha Germany Jennifer love marriage in Bharatpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X