Deepak Muskan True Love : प्रेम विवाह के 4 साल बाद इस जोड़े का एक और इम्तिहान ले रही जिंदगी
कहते हैं कि कोई मोहब्बत यूं ही मिसाल नहीं बनती। सच्ची मोहब्बत के हर मोड़ पर अक्सर इम्तिहान देने पड़ते हैं। इस बात की उदारहण है राजस्थान के भरतपुर में दीपक और मुस्कान की प्रेम कहानी। एक दूसरे बेपनाह मोहब्बत करने वाले इस जोड़े को लव मैरिज के चार साल बाद फिर एक दूसरे की सलामती की चिंता सता रही है। पहले समाज और घरवालों के खिलाफ जाकर एक दूसरे का हमसफर चुना और अब यह जोड़ा दाने-दाने को मोहताब हो गया है। वजह है दीपक की बीमारी।

दीपक और मुस्कान राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपबास पुलिस थाने के गांव मिलसमा के रहने वाले हैं। मुस्कान बालिग भी नहीं हुई थी तब ही दीपक को दिल दे बैठी थी। फिर दोनों साल 2019 में घर से भागकर शादी कर ली। इससे परिजन नाराज हो गए तो दिल्ली चल गए और वहां मजदूरी करके जीवन यापन करने लगे। अभी तीन माह पहले ही मुस्कान तीन माह की बच्ची की मां बनी है।
दीपक और मुस्कान की प्रेम कहानी में शुरू से ही काफी दिक्कत आईं, मगर दोनों ने ही एक दूसरे का साथ दिया और मोहब्बत का हर इम्तिहान पास किया। आठ माह पहले तक दोनों की जिंदगी में सब कुछ ठीक था, मगर फिर दीपक की अचानक तबीयत खराब रहने लगी। जांच करवाई तो पता चला कि दीपक को ब्लड कैंसर है। आठ माह में दीपक के इलाज में सारी जमा पूंजी खर्च कर दी।
दीपक और मुस्कान से लव मैरिज की वजह से उनके परिजन व रिश्तेदार पहले ही मुंह मोड़ चुके थे। अब तीन माह की बेटी और दीपक के इलाज की सारी जिम्मेदारी मुस्कान के कंधों पर आ गई। मजबूरी में दीपक व मुस्कान ने पेट भरने के लिए रूपबास की इंदिरा रसोई की शरण में है। मुस्कान अपने पति दीपक के इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रही है।